Srinagar Police on Asaduddin Owaisi: मस्जिद बंद वाले बयान पर ओवैसी को श्रीनगर पुलिस ने दिया ऐसा जवाब, हो गई बोलती बंद
Advertisement
trendingNow11360815

Srinagar Police on Asaduddin Owaisi: मस्जिद बंद वाले बयान पर ओवैसी को श्रीनगर पुलिस ने दिया ऐसा जवाब, हो गई बोलती बंद

Srinagar Jama Masjid: श्रीनगर पुलिस का यह जवाब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के उस ट्वीट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से पूछा था कि जब शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल खुल सकते हैं तो हर शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद क्यों बंद होती है. उ

Srinagar Police on Asaduddin Owaisi: मस्जिद बंद वाले बयान पर ओवैसी को श्रीनगर पुलिस ने दिया ऐसा जवाब, हो गई बोलती बंद

Jammu-Kashmir News: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के जामा मस्जिद बंद करने वाले बयान पर श्रीनगर पुलिस ने जवाब दिया है. पुलिस ने कहा कि मस्जिद पूरी तरह खुली है और ओवैसी सत्य से दूर हैं. अज्ञानता कोई बहाना नहीं होता. मंगलवार को किए ट्वीट में श्रीनगर पुलिस ने कहा, 'जामा मस्जिद पूरी तरह खुली है. कोविड के बाद तीन मौकों पर उसे आतंकी हमले और कानून-व्यवस्था के कारण अस्थायी रूप से शुक्रवार की नमाज के लिए बंद किया गया था. ऐसा तब किया गया जब जामिया प्रशासन ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. दूर रहना अज्ञानता का कोई बहाना नहीं होता.'

श्रीनगर पुलिस का यह जवाब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के उस ट्वीट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से पूछा था कि जब शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल खुल सकते हैं तो हर शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद क्यों बंद होती है. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'मनोज सिन्हा, आपने शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल्स खोले लेकिन हर शुक्रवार को जामिया मस्जिद क्यों बंद होती है. कम से कम उसे दोपहर के मैटिनी शो के लिए तो बंद न करें.'

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर के सोनवर इलाके में घाटी के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही कश्मीर में बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का दर्शकों का तीन दशकों का इंतजार खत्म हो गया. उद्घाटन के बाद उपराज्यपाल ने कहा, यह लोगों के सपनों, आत्मविश्वास और आकांक्षाओं की एक नई सुबह का प्रतिबिंब है. मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने पहले दिन अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग की. मल्टीप्लेक्स में फिल्मों की शुरुआत 30 सितंबर से अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ से की जाएगी. कश्मीर के इस पहले मल्टीप्लेक्स में कुल 520 सीट की क्षमता वाले तीन सिनेमाघर हैं. 

गौरतलब है कि 1989-90 में आतंकवादियों की धमकियों और हमलों के कारण सिनेमाघर मालिकों ने घाटी में अपने-अपने सिनेमाघर बंद कर दिए थे. कश्मीर में 1980 के दशक में करीब एक दर्जन से अधिक सिनेमाघर चल रहे थे.लेकिन, आतंकवादी गतिविधियों बढ़ने के कारण ये बंद हो गए थे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news