'जब मैं DUSU की अध्यक्ष थीं और रेखा गुप्ता महासचिव...' कांग्रेस नेता अलका लांबा ने याद किए दिल्ली की नई CM के साथ बिताए पल
Advertisement
trendingNow12653119

'जब मैं DUSU की अध्यक्ष थीं और रेखा गुप्ता महासचिव...' कांग्रेस नेता अलका लांबा ने याद किए दिल्ली की नई CM के साथ बिताए पल

CM Rekha Gupta: दिल्ली में सीएम के लिए रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान होने के बाद लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इसी बीच कांग्रेस नेत्री अलका लांबा का एक ट्वीट चर्चाओं में आ गया है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए रेखा गुप्ता के पुराने दिनों का जिक्र किया है. 

'जब मैं DUSU की अध्यक्ष थीं और रेखा गुप्ता महासचिव...' कांग्रेस नेता अलका लांबा ने याद किए दिल्ली की नई CM के साथ बिताए पल

CM Rekha Gupta: छात्रसंघ को राजनीति का नर्सरी कहा जाता है. देश भर में कई बड़े पदों पर बैठे नेता छात्र राजनीति की उपज हैं. इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता का. रेखा गुप्ता ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत छात्र राजनीति से की थीं. सीएम के लिए रेखा गुप्ता का नाम घोषित होने के बाद युवाओं में भी काफी ज्यादा उत्साह है. खासकर के ABVP छात्र संगठन में क्योंकि रेखा गुप्ता इस संगठन का हिस्सा रह चुकीं हैं. इस यादगार दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है जो तेजी से वायरल हो रही है. 

अलका लांबा ने दी बधाई
कहते हैं कि राजनीति में कब क्या हो जाए ये किसी को भरोसा नहीं होता है. आज का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा. दिल्ली में भाजपा ने सीएम के लिए रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया. जो प्रदेश की चौथीं महिला सीएम होंगी. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. इसी बीच महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने रेखा गुप्ता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए है लिखा कि 1995 की यह यादगार तस्वीर - जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी, मैंने @nsui से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने ABVP से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी. रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएँ. दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं की माँ यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित.

समय बदला पर गड़गड़ाहट नहीं 
अलका लांबा ने तस्वीर शेयर करके लोगों को पुराने दिनों को याद दिला दिया. वक्त बदला छात्र राजनीति से दोनों नेताओं ने मुख्य राजनीति में कदम रखा. अलका लांबा ने कांग्रेस का दामन थामा और रेखा गुप्ता ने भाजपा का. रेखा ने जब महासचिव पद पर शपथ ली थी तब भी तालियों की गड़गड़ाहट थी और आज भी पूरे दिल्ली में जगह- जगह पर तालियों की गूंज और आतिशबाजी हो रही थी. इसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि समय बदला पर तालियों की गड़गड़ाहट नहीं. 

छात्र राजनीति की उपज हैं रेखा गुप्ता 
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता छात्र राजनीति की उपज हैं. इन्होंने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति में कदम रखा था. ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ी रहीं और 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष बनीं. जहां पर इन्होंने छात्रों के लिए संघर्ष किया. कई आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई. राजनीति में बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए इन्होंने भाजपा का दामन थामा और वह 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद चुनाव के लिए चुनीं गईं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news