BJP Performance in States: भाजपा के गोल्डन डेज चल रहे हैं. भारत में इस समय भाजपा और उसके सहयोगी दल दो तिहाई राज्य सरकारें चला रहे हैं. 28 और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली जीत के बाद 31 में से 14 भाजपा के सीएम हैं. अब एक और आंकड़ों ने भाजपा को गदगद कर दिया है.
Trending Photos
Total BJP MLA in India: राजधानी दिल्ली में सियासी फतह के बाद भाजपा का राज्यों में प्रदर्शन अपने शिखर पर पहुंच चुका है. दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के शपथ लेने के बाद भगवा देश के बड़े भूभाग पर लहराता दिखाई दे रहा है. इस दिन का इंतजार भाजपा को 2015 से था. भाजपा लोकसभा की सातों सीटें जीत रही थी लेकिन असेंबली में उसे आम आदमी पार्टी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ रही थी. इस बार जब उसने बाजी पलटी, तो पूरे देश में चुनावी राजनीति के आंकड़ों ने उसे खुश कर दिया है. हां, भाजपा को यह खुशी पहली बार मिली है.
दरअसल, देश में इस समय 4111 विधायक हैं और इसमें भाजपा के पास सबसे ज्यादा नंबर है. आज के समय में कुल विधायकों में भाजपा की हिस्सेदारी 39.7 प्रतिशत है. इसमें मणिपुर भी शामिल है क्योंकि राष्ट्रपति शासन के बाद भी विधानसभा भंग नहीं की गई है. नंबर की बात करें तो 4111 में से भाजपा के आज की तारीख में 1634 विधायक हैं. खास बात यह है कि 1980 के बाद राज्यों में लगातार भाजपा के विधायकों की संख्या स्थिर रही है या बढ़ती गई. उधर, 1989 में कांग्रेस का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा गया था तब देश में 47.5 प्रतिशत विधायक कांग्रेसी हुआ करते थे.
Prime Minister Shri @narendramodi chaired a meeting with NDA Chief Ministers in New Delhi. pic.twitter.com/6B1jpIICzc
— BJP (@BJP4India) February 20, 2025
डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले दो चुनावों में ज्यादातर विधानसभाओं में भाजपा ने अपने विधायकों का शेयर बढ़ाया है. हां, पिछले दो चुनावों में ही भाजपा ने 31 विधानसभाओं में से 20 में विधायकों की संख्या बढ़ाई है. इसके साथ ही भाजपा ने असम और नगालैंड में अपना पिछला सीट शेयर बरकरार भी रखा है. इनमें से 16 राज्यों में भाजपा का सीट शेयर अब तक का सर्वोच्च है, जो भाजपा के विस्तार और बड़े भूभाग पर दबदबे को दिखाता है.
भाजपा का गठन 1980 में हुआ था और पार्टी को पहला मुख्यमंत्री 1990 में राजस्थान में भैरो सिंह शेखावत के रूप में मिला. 2014 तक कुल चीफ मिनिस्टरों में भाजपा का शेयर 27 प्रतिशत से कभी ज्यादा नहीं हुआ. यह आंकड़ा मई 2018 में शिखर पर पहुंचा. उस समय 31 में से 16 चीफ मिनिस्टर भाजपा के बन चुके थे. यह 51.6 प्रतिशत था. हालांकि बाद में कुछ समय के लिए यह आंकड़ा गिरा लेकिन फिर संभला भी. दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के बाद अब यह लगभग उसी स्तर पर पहुंच चुका है.
इन राज्यों में भाजपा के सीएम
उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर (राष्ट्रपति शासन), त्रिपुरा