Tonk News: टोंक में ग्रामीणों का आक्रोश, 12 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने जताया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2610178

Tonk News: टोंक में ग्रामीणों का आक्रोश, 12 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने जताया विरोध

Tonk News: -टोंक जिले के मंडावर के देवगंज ढाणी को राजस्व गांव घोषित करने, मनरेगा में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने और सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से ग्राम पंचायत से लेकर एसडीएम, कलेक्टर, मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट पड़ा और गांव के आधार दर्जन लोग सुबह 10 बजे पानी की टंकी पर आत्महत्या  करने के लिए चढ़ गए. 
 

Tonk News: टोंक में ग्रामीणों का आक्रोश, 12 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने जताया विरोध
Tonk News: मंडावर के देवगंज ढाणी में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीणों का मामला 12 घंटे बाद शांत हुआ. टोंक एसडीएम हुकमीचंद और सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी के समझाइश प्रयासों के बाद आक्रोशित ग्रामीण पानी की टंकी से नीचे उतरे. इस दौरान एसडीएम हुकमीचंद ने देवगंज को राजस्व गांव घोषित करने और गांव में सड़क बनाने का वादा किया. इसके अलावा, मनरेगा में हुए घोटाले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भी वादा किया गया.


 

 
ग्रामीण सुबह करीब 10 बजे पानी की टंकी पर चढ़े थे और देर शाम राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी भी मौके पर पहुंचे थे. अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लेने पर ग्रामीण धरने पर बैठ गए थे.

 

 
दिनभर पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए अड़े ग्रामीणों को देर शाम किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी का भी समर्थन मिल गया. देवगंज गांव में ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे रामेश्वर चौधरी भी किसानों कै समर्थन में धरने पर बैठ गए और अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दे दी कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी और ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होगा धरना और प्रदर्शन खत्म नहीं होगा. 

 

सुबह से ग्रामीणों से सुलह समझाइश करने पहुंचे बरोनी थानाधिकारी, टोंक तहसीलदार और टोंक उपखंड अधिकारी हुकमीचंद के हाथ पैर फूल गए. इसके बाद टोंक सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से सुलह समझाइश की.  ग्रामीणों की मांगे पूरी किए जाने के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी पानी की टंकी से नीचे उतरे तब कहीं जाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली. 

 

Trending news