Ajmer News: अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे युवा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का अजमेर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है. मामले में घायल युवक के भाई ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार पट्टीकटला गणेश चौक निवासी धीरज व्यास ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसका बड़ा भाई पंकज व्यास 19 की रात 12 बजे काम से घर लौट रहा था. तभी वह गणेश मंदिर के पास दुकान के बाहर अपने अन्य दोस्तों के साथ खड़ा था.
पीड़ित ने बताया कि तभी गौरव नाम का व्यक्ति एसयूवी गाड़ी तेज रफ्तार और लापरवाही चलते हुए उसके भाई पंकज व्यास को टक्कर मार दी. जिससे उसके भाई के पैर व शरीर सहित अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई है. भाई का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उसके पांव का ऑपरेशन भी हो रहा है.