Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2607941
photoDetails1rajasthan

Camel Interesting Facts: राज्य पशु ऊंट की ये 5 खास बातें, जिनसे आज तक आप भी है अनजान

Camel Interesting Facts: ऊंट राजस्थान का राज्य पशु है. ज्यादातर लोग ऊंट के बारे में लगभग सबकुछ जानते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ चौंकाने वाली बातें बताते हैं.

ऊंट की भैएं

1/5
ऊंट की भैएं

आपको पता है कि ऊंट की भौएं (आईब्रो) 10 सेंटिमीटर लंबी होती है. ऐसा क्यों? क्योंकि ऊंट रेत में रहता है और इनकी आंखों में रेत न घुसे इसलिए इनकी भौएं लंबी रहती हैं.

ऊंट का कूबड़

2/5
ऊंट का कूबड़

ज्यादातक लोगों को लगता है कि ऊंट अपने कूबड़ में खाना-पानी जमा करके करके रखता है. लेकिन असल में इसके कूबड़ में वसा ज्यादा मात्रा एकत्र रहता है. जब काफी दिन तक खाना पानी इन्हें नहीं मिलाता तो, इनका शरीर इसी से ऊर्जा लेता है. 

कटीले पौधे खाना

3/5
कटीले पौधे खाना

वैसे तो ऊंट में बहुत सारी खासियत होती हैं. लेकिन सबसे खास बात ये है कि, ऊंट आसानी से कांटेदार पौधे खा सकते हैं. कांटों से इनका मुंह घायल नहीं होता है.

पानी के बिना रह लेता हैं ऊंट

4/5
पानी के बिना रह लेता हैं ऊंट

ऊंट गर्मियों में 21 से 25 दिनों तक बिना पानी के रह सकता है. वहीं बात सर्दियों की करें तो वह 6 से 7 महीने तक आराम से बिना पानी के रह सकता है.

कितनी होती है ऊंट की उम्र

5/5
कितनी होती है ऊंट की उम्र

ऊंट की औसत उम्र  40 से 50 साल तक होती है. वयस्क ऊंट की ऊंचाई कूबड़ तक लगभग 7 फ़ुट तक होती है. यह बेहद शक्तिशाली और शालीन जानवर होता है.