Jaipur News: PHED में शहर की टीम को बदला,लेकिन दागी मुखिया को छोडा,जिसके ठिकानों पर ED की रेड पड़ी उसके हाथों जयपुर की कमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2610371

Jaipur News: PHED में शहर की टीम को बदला,लेकिन दागी मुखिया को छोडा,जिसके ठिकानों पर ED की रेड पड़ी उसके हाथों जयपुर की कमान

जलदाय विभाग जयपुर की टीम में बड़ा बदलाव किया गया.लेकिन दागी मुखिया को बरकरार रखा गया.अब तबादला लिस्ट सवालों के घेरे में है.क्योकि JJM घोटाले में जिस अफसर के ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे,जिसे जलदाय महकमे में प्राइम पोस्टिंग से नवाजा गया है.आखिर PHED के तबादले क्यों सवालों के घेरे में घिरे

Jaipur News: PHED में शहर की टीम को बदला,लेकिन दागी मुखिया को छोडा,जिसके ठिकानों पर ED की रेड पड़ी उसके हाथों जयपुर की कमान
Jaipur News: जलदाय विभाग जयपुर की टीम में बड़ा बदलाव किया गया.लेकिन दागी मुखिया को बरकरार रखा गया.अब तबादला लिस्ट सवालों के घेरे में है.क्योकि JJM घोटाले में जिस अफसर के ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे,जिसे जलदाय महकमे में प्राइम पोस्टिंग से नवाजा गया है.आखिर PHED के तबादले क्यों सवालों के घेरे में घिरे है,देखे इस खास रिपोर्ट में!
 
टीम को बदला,दागी को छोडा-
शहर की टीम को बदला,दागी मुखिया को छोड़ा...! जलदाय विभाग में तबादला लिस्ट सवालों के घेरे में है.राजधानी जयपुर में इंजीनियर्स की टीम बदल दी,लेकिन जिस मुखिया पर ED के छापों की छाप है,उन्हें प्राइम पोस्टिंग से नहीं हटाया गया.विभाग में सबसे अधिक चर्चा अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित की पोस्टिंग की है..क्योंकि 2100 करोड के जल जीवन मिशन में शुभांशु दीक्षित के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी.उनके दफ्तर और जयपुर के महेश नगर आवास पर छापे मारे.
 
यहां तक की ACB ने भी दीक्षित के खिलाफ अभियोजन स्वीकृत मांग रखी.लेकिन इसके बावजूद जयपुर एडिशनल चीफ इंजीनियर सेकंड की प्राइम पोस्टिंग दे रखी है.जबकि ईडी में पूरे मामले की जांच जारी है.कार्मिक विभाग का सर्कुलर है कि अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग जैसे जांच के मामले में फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जा सकती है.लेकिन शुभांशु दीक्षित को तो पूरे जयपुर को पानी पिलाने की कमान सौप रखी है..पिछली सरकार में दीक्षित वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (RWSSMB) के सचिव थे.इसी दौरान करोड़ों के घोटाले हुए.
 
जयपुर शहर में 8 इंजीनियर को बदला-
 
पोस्ट ................ पहले .......... ...... अब
नार्थ सर्किल...... राम अवतार सैनी......... सुरेंद्र राठौड़
डिवीजन साउथ 1.... सुभाष शर्मा ......... कृष्ण कांत गुप्ता
 
डिवीजन साउथ 2.... देवेंद्र कुमार शर्मा....... भंवर सिंह किशनावत
डिवीजन साउथ 3.... निशा शर्मा ........ भावना मीणा
 
डिवीजन साउथ 4.... गिरीश जैन ......... सुभाष शर्मा
डिवीजन नॉर्थ 3 .......... शर्मा .......... विकास शर्मा
 
प्रोजेक्ट नार्थ 2...... श्याम सिंह शेखावत..... रश्मि गोदारा
प्रोजेक्ट साउथ 1.... अमित कुमार सुरैला ..... कपिल मीणा
 
 
ये अफसर सालों से जयपुर में जमे-
अधीक्षण अभियंता अनिल शर्मा जयपुर सर्किल साउथ की सीट पर पिछले साढे 3 साल तक पोस्टेड है.बताया जाता है कि पिछली सरकार में एक विवादित मंत्री के करीबी है.वहीं एक्सईएन संजय शर्मा,जेएसडी कटारा बरसों से जयपुर में पोस्टेड है.दोनों इंजीनियर सीट बदलती है,लेकिन फील्ड पोस्टिंग जयपुर में रहती है.बताया जा रहा है कि एक चर्चित विधायक की मजबूत डिजायर एक बार फिर से काम आई.
 
हद कर दी आपने,गलतियों से भरे तबादले-
PHED की तबादला सूची में आखिर कितनी बार चूक होगी? AEN मुकेश पारीक के तबादले में फिर गफलत-गलतियां हुई है.मुकेश पारीक को दूसरी लिस्ट में 2 सीटों पर लगाया है.ग्रामीण अभिरूप वृत्त जयपुर और नगर खंड उत्तर 4 में पोस्टिंग दी है.पहली लिस्ट में वीकेआई उपखंड उत्तर में 2 AEN लगाए,जिसमें मुकेश पारीक,विनोद गुप्ता को एक सीट पर लगाया था.लेकिन दूसरी सूची में मुकेश पारीक की पोस्टिंग में फिर गलती हुई.सवाल ये है कि संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार लेखरा के आदेश में कितनी बार चूक होगी?
 
 

Trending news