Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में दुल्हा-दुल्हन के फेरा रस्म से कुछ देर पहले दूल्हे के चाचा का दिल का दोरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे पूरे घर में मातम छा गया.
Trending Photos
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के लाठी कस्बे में शाम तक मंगल गीत गूंज रहे थे, खुशियां सातवें आसमान पर थी. छोटे-बड़े सब हंसी खुशी बेटे के विवाह में जुटे थे.
इस बीच परिवारजनों ने हंसी खुशी बारात को भी रवाना कर दिया लेकिन दुल्हा-दुल्हन के फेरा रस्म से कुछ देर पहले दूल्हे के चाचा का दिल का दोरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे खुशिया पूरी तरह मातम में तब्दील हो गई.
दिल का दोरा पड़ने से चाचा का हुआ निधन
जानकारी के अनुसार, लाठी कस्बा निवासी राजमल दर्जी के पुत्र मगराज कि शादी जोधपुर जिले के ठाडिया गांव में तय हुई थी. शनिवार शाम को गांव में वैवाहिक रस्म पूरी कर हंसी-खुशी बरात ठाडिया के लिए रवाना हुई.
दूल्हे के चाचा नवीन भी उस बारात में शामिल हुए. बारात शनिवार देर शाम को ठाडिया गांव पहुंची. संबंधी पक्ष ने बारात का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. दुल्हा शादी कि रस्म निभाने के लिए मंडम में चला गया.
वहीं, खाना खाने के लिए बारात ने टेंट में प्रवेश किया. इस दौरान खाना खाते समय दुल्हे के चाचा नवीन 30 वर्ष पुत्र स्व.हिम्मताराम के सीने में अचानक दर्द हुआ और वह अचेत होकर खाने कि थाली में उल्टे मुंह गिर गया. अचानक नवीन के बेहोश होने कि घटना से टेंट में मोजूद बारातियों में हड़कंप मच गया.
बाराती तुरंत नवीन को देचू स्थित राजकीय चिकित्सालय लेकर आएं, जहां पर चिकित्सको ने जांच के बाद नवीन को मृत घोषित कर दिया. इधर,रात में गीत-संगीत में व्यस्त महिलाएं बहू के आगमन की तैयारियों में लगी थी तभी वज्रपात बनकर आई फोन कॉल ने माहौल गमगीन कर दिया. मंगल गीतों के स्थान पर करुण क्रंदन शुरू हो गया. किसी की समझ में ही नहीं आया कि आखिर यह क्या हो गया?