Tonk News: टोंक जिले में नगरफोर्ट थाना क्षेत्र गुराई में पुलिस द्वारा एक युवक को ट्रैक्टर–ट्रॉली चढ़ाकर मारने का मामला सामने आया है. मृतक ड्राइवर विमल पुलिस गाड़ी से उतरकर ट्रैक्टर के आगे आकर रुकवाने की कोशिश की. इतने में ट्रैक्टर उसके उपर चढ़ गया.
Trending Photos
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में नगरफोर्ट थाना क्षेत्र गुराई में पुलिस द्वारा एक युवक को ट्रैक्टर–ट्रॉली चढ़ाकर मारने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि विमल पुत्र मोहन लाल जाति मीना निवासी बालागढ़ उम्र करीब 26 वर्ष गुराई से बालागढ़ अपने घर पर मलबा भरने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी भरकर ले जा रहा था.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget: जयपुर वासियों की खुली किस्मत, मेट्रो विस्तार के लिए 12 हजार...
तभी नगरफोर्ट की ओर से नगरफोर्ट थाना की 112 पुलिस की गाड़ी ट्रैक्टर के पास आकर रुक गई. गाड़ी में सवार पुलिस जवानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर ड्राइवर मृतक विमल को ट्रैक्टर से नीचे की उतारकर 112 पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया. मृतक को बैठाकर उसके घर के पास ले जाकर गाड़ी रोक दी और ट्रैक्टर – ट्रॉली जब्त कर नगरफोर्ट थाना लेकर आने के लिए एक कांस्टेबल ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर रवाना हो रहा था.
कांस्टेबल ट्रैक्टर लेकर जाता देख मृतक ड्राइवर विमल पुलिस गाड़ी से उतरकर ट्रैक्टर के आगे आकर रुकवाने की कोशिश की. इतने में कांस्टेबल ने ट्रैक्टर की रेस खिंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को मृतक विमल मीना के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत होने के बाद पुलिस ने मृतक के ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर थाने चले गए.
मौके पर परिजनों व ग्रामीणों ने नगरफोर्ट-दूनी मार्ग पर शव को लेकर जाम लगा दिया और मौके पर प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना पर मौके पर नगरफोर्ट तहसीलदार इंद्रकुमार विजय पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करने लगे, लेकिन ग्रामीण पुलिस महकमे से किसी अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.