Rajasthan Live News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए चल रहा नामांकन, CM भजनलाल समेत कई मंत्री पहुंचे कार्यालय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2654676

Rajasthan Live News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए चल रहा नामांकन, CM भजनलाल समेत कई मंत्री पहुंचे कार्यालय

Rajasthan Live News: जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन किया जा रहा है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं.

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन किया जा रहा है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी पहुंची भाजपा प्रदेश कार्यालय. बीजेपी सरकार के कई मंत्री और विधायक भी पहुंचे प्रदेश कार्यालय, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय. शहर सांसद मंजू शर्मा पहुंची भाजपा प्रदेश कार्यालय, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय.
 
 
21 February 2025
17:20 PM

Rajasthan Live News: NSUI की नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा कल जैसलमेर से होगी रवाना होटल व्यू सभागार में कांग्रेस नेता महेश व्यास के हाथों आज किया गया यात्रा के पोस्टर विमोचन NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में निकल रही इस यात्रा में फलोदी जिले से बड़ी संख्या NSUI छात्रा होंगे शामिल NSUI प्रदेश सचिव अयूब खान ने दी जानकारी.

16:38 PM

Rajasthan Live News: जिला कलेक्टर नमित मेहता ले रहे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जिला परिषद सभागार में आयोजित हो रही बैठक, विभागवार संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की कर रहे समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण संबंधित दे रहे निर्देश, आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों की कार्ययोजना की प्रगति की भी जिला कलक्टर कर रहे समीक्षा, बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़,जिला परिषद सीईओ रिया डाबी,गिर्वा उपखण्ड अधिकारी सोनिका कुमारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी है मौजूद

16:38 PM

Rajasthan Live News: भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी ने कहा बीजेपी में 44 में से 40 जिला अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है 4:30 बजे नामांकन के लिए नाम दाखिल करने का समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने के साथ मिलकर ने वर्तमान अध्यक्ष मदन राठौड़ का प्रस्ताव किया है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मदन राठौड़ विजय रुपाणी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का अकेले का नामांकन आया है केंद्रीय नेतृत्वा से चर्चा करके कल सुबह 11:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष घोषणा की जाएगी कल सुबह 11:00 बजे मदन राठौड़ के नाम की घोषणा की जाएगी बीजेपी में सर्व समिति से सब लोग साथ मिलकर बिना किसी मतभेद के चुनाव करवाते हैं प्रदेश अध्यक्ष कल सुबह 11:00 बजे घोषणा की जाएगी मदन राठौड़ के समर्थन में पांच नामांकन सेट आए हैं राजस्थान से 25 प्रदेश परिषद के सदस्य दिल्ली जाएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होंगे 25 परिषद के सदस्यों का नामांकन भी आज किया गया है.

14:38 PM

Rajasthan Live News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भाजपा प्रदेश कार्यालय में कुछ देर बाद किया जाएगा नामांकन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंच रहे हैं भाजपा प्रदेश कार्यालय बीजेपी सरकार के मंत्री और विधायक भी पहुंचेंगे प्रदेश कार्यालय 2:30 बजे किया जाएगा नामांकन प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय शहर सांसद मंजू शर्मा पहुंची भाजपा प्रदेश कार्यालय, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय.

10:50 AM

Rajasthan Live News: जयपुर शहर में नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों को लेकर अभियान. जयपुर पुलिस और आरटीओ प्रथम की ओर से आज से अभियान. शहर में ट्रैफिक जाम सहित अन्य अपराधों को लेकर कवायद. शहर में बिना वैध लाइसेंस और परमिट के चल रही रेंटल कारें, कार बाजार और अवैध रिक्शाओं पर कार्यवाही की जाएगी. काली फिल्म, मॉडिफाइड वाहन और तेज गति से दौड़ते वाहनों पर भी की जाएगी सख्ती. परकोटे में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा पर भी कार्यवाही होगी. डीटीओ विनोद सैनी के नेतृत्व में दो टीमें कर रही हैं कार्रवाई. वहीं पुलिस की तीन टीमें भी रहेंगी कार्रवाई में मौजूद.

10:49 AM

Rajasthan Live News: केन्द्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मन्त्री तोखन साहू पहुंचे बीकानेर, नाल एयरपोर्ट पर बीजेपी पदाधिकारियों ने किया स्वागत, जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया,महामंत्री मोहन सुराणा,भंवर जांगिड सहित कई नेता मौजूद, भाजपा बीकानेर सम्भाग कार्यालय में मीडिया से करेंगे मुलाक़ात, केन्द्रीय बजट पर मीडिया से करेंगे बातचीत, भाजपा सम्भाग कार्यालय में प्रबुद्धजन और मध्यमवर्गीय परिवार सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित

09:55 AM

Rajasthan Live News: खाजूवाला भ्रष्टाचार के पुराने मामले में तत्कालीन पटवारी और लाभार्थी को 5 साल का कारावास, मीडियम पेच की जमीन फर्जी तरीके से आवंटित करवाने का था आरोप, खाजूवाला के चक 14PB का मामला, भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय के पीठासीन अधिकारी विनोद कुमार सोनी ने सुनाई सजा, दोषी पटवारी प्रेमसिंह राजीव व लाभार्थी भंवरू खा को 5-5 साल की सजा और 50,000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई, परिवादी ओमप्रकाश जाट ने एसीबी को दी थी रिपोर्ट.

08:54 AM

Rajasthan Live News: बजट सत्र 2025 सदन में लगाई जाएगी याचिकाएं। विधायक छगन सिंह राजपुरोहित लगाएंगे याचिका। आहोर के ग्राम देलदारी में पशु चिकित्सालय स्वीकृत करने के संबंध में।

08:54 AM

Rajasthan Live News: सदन में लगाई जाएगी याचिकाएं। विधायक ललित यादव लगाएंगे याचिका। सूचना सहायक भर्ती 2023 में विलंब के संबंध में याचिका

08:53 AM

Rajasthan Live News: अल्बर्ट हॉल का 139वां स्थापना दिवस आज  अल्बर्ट हॉल पर्यटकों के भ्रमण के लिए रहेगा निशुल्क  "अल्बर्ट हॉल अतीत के झरोखे से"विषयक प्रदर्शनी पर्यटकों के मनोरंजक के लिए लोक कलाकर देंगे प्रस्तुतियां "हाडौती संध्या" नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन 139 साल पहले चार दीर्घाओं से शुरू अल्बर्ट हॉल संग्रहालय अब 18 दीर्घाओं तक पहुंचा डिस्प्ले में सिक्के, हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग्स सहित 2600 से अधिक पुरा वस्तुओं का खजाना अल्बर्ट हॉल

08:53 AM

Rajasthan Live News: जयपुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का मामल. राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिकारी, गुजरात के पूर्व CM विजय भाई रूपाणी आयेंगे जयपुर. आज दोपहर 12 बजे रुपाणी का जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम. प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन अग्रवाल आज शाम आयेंगे जयपुर .

08:53 AM

Rajasthan Live News: जयपुर REET-2024 को लेकर खबर 27-28 फरवरी को तीन पारियों में होगी परीक्षा जयपुर में बनाए गए 233 परीक्षा केंद्र राजधानी में 2.70 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा परीक्षा के सफल संचालन के लिए किए जा रहे पुख्ता इंतजाम पुलिस निगरानी में परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे पेपर परीक्षा केंद्रों, स्ट्रांग रुम, संग्रहण केंद्रों पर रहेगा पुलिस का पहरा फर्जी अभ्यर्थियों की रोकथाम के लिए भी होंगे सख्त इंतजाम बायोमीट्रिक, फेस रिकग्निशन, अन्य उपकरणों से होगी जांच संदिग्ध व्यक्तियों पर होगी पुलिस की नजर वहीं बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट पर रहेगा फोकस

08:52 AM

Rajasthan Live News: जयपुर द्रव्यवती से लगते भूखंडों से जुड़ी खबर इन भूखंडों पर एसटीपी प्लांट लगाने पर रोक JDA ट्रिब्यूनल ने लगाई रोक भूखंडधारकों ने ट्रिब्यूनल में लगाई थी याचिका ट्रिब्यूनल ने कहा-बिना मुखावजा निर्माण शुरु नहीं करे JDA प्रार्थीगण के भूखंडों के उपयोग पर बाधा नहीं डालने के दिए निर्देश ट्रिब्यूनल ने प्रार्थीगण को बेदखल नहीं करने के भी दिए निर्देश

07:19 AM

Rajatshan Live News: बिजयनगर : नाबालिग बालिकाओ को फंसाकर शोषण करने का मामला ,सर्व समाज संघर्ष समिति का आज बिजयनगर बंद का आव्हान , प्रकरण में लिप्त ओर लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने से बन्द का आव्हान , सर्व समाज के लोग प्रातः 8 बजे विवेकानंद चौक चार बत्ती चौराहा पर एकत्रित होकर बाजार बंद करवाएंगे. 

07:19 AM

Rajatshan Live News: जयपुर विधानभा का बजट सत्र सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही शून्यकाल में दो ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर होगी चर्चा विधायक जेठानंद व्यास EWS परिवारों की आय की गणना संबंधी नियमों में संशोधन पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे इसी तरह चेतन कोलाना भारत माला प्रोजेक्ट कोटा मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस हाईवे की क्षतिग्रस्त सड़कों अधिगृहित मंदिर को ढोहली का मुआवजा पुजारी को दिलाने के संबंध में उप मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी वित्त विभाग से जुड़ी 41 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगी

07:18 AM

Rajatshan Live News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए आज होगा नामांकन कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नाम पर वापस लगेगी मोहर या फिर कोई और होगा अध्यक्ष ? आज शाम को हो जाएगा खुलासा कौन होगा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ? दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक नामांकन किए जाएंगे शाम 4:30 से 5 बजे तक नामांकन की जांच होगी, 5 से 6 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा उसके बाद जरूरत हुई तो कल सुबह 11 से 2:बजे तक मतदान होगा मतदान भाजपा प्रदेश कार्यालय के सभागार कक्ष में होगा इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधामोहन अग्रवाल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिकारी, गुजरात के पूर्व CM विजय भाई रूपाणी रहेंगे वहीं प्रदेश बीजेपी के भी वरिष्ठ नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे।

07:17 AM

Rajatshan Live News: दौसा जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार आज सिकराय के भ्रमण निरिक्षण पर उप खंड कार्यालय, भांडारेज तहसील कार्यालय, थाना मानपुर, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी , xen JVVNL सिकराय के निरिक्षण का कार्यक्रम, कार्यक्रम को लेकर कार्मिक अलर्ट 9.30 से 12.30 तक का प्रस्तावित कार्यक्रम, माह का तीसरा भ्रमण निरिक्षण कार्यक्रम,

Trending news