लक्ष्मणगढ़: अवैध दस्तावेज सबमिट करने पर होगी कार्रवाई, ई-मित्र कियोस्क की हुई बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1476307

लक्ष्मणगढ़: अवैध दस्तावेज सबमिट करने पर होगी कार्रवाई, ई-मित्र कियोस्क की हुई बैठक

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में ईमित्र- कियोस्क संचालकों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. 

लक्ष्मणगढ़: अवैध दस्तावेज सबमिट करने पर होगी कार्रवाई, ई-मित्र कियोस्क की हुई बैठक

Laxmangarh, Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में ईमित्र- कियोस्क संचालकों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने ईमित्र कियोस्क संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अगर अवैध दस्तावेज सबमिट करोगे तो कार्रवाई होगी. 

बैठक के दौरान उपखंड क्षेत्र के ईमित्र कियोस्क संचालकों को कहा कि आमजन को दी जा रही सेवाएं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर ही उपलब्ध करवाई जाएं. साथ ही, अपनी दुकान पर उचित स्थान पर ईमित्र कोब्रांडेड बैनर एवं निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करें. मीणा ने बैठक में कहा कि आमजन की कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देने ओर उनका सत्यापन एवं नवीकरणीय करने के लिए निर्देशित किया. 

लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में ईमित्र कियोस्क संचालकों एवं ईमित्र स्थानीय सेवा प्रदाता की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. आमजन को विभिन्न राजकीय विभाग निगम एवं कंपनियों की सेवाएं जो ईमित्र कियोस्क संचालकों द्वारा दी जा रही समीक्षा को लेकर निर्देश दिए गए. आमजन को दी जा रही सेवाएं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराने हेतु पाबंद किया गया. 

उपखंड अधिकारी ने ईमित्र कियोस्क संचालकों एवं ईमित्र स्थानीय सेवा प्रदाता को सरकारी योजनाओं के आवेदन की संपूर्ण जारकारी रखने और आमजन को गाइडलाइन के अनुसार आवेदन करने विभाग द्वारा सेडं बेक आवेदन के आक्षेप दूर कर वैध दस्तावेज लगाकर ही सबमीट करने के लिए बताया. मीणा ने कहा कि ईमित्र कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना में परिवार जोड़ने हेतु निर्धारित निर्देशानुसार आवेदन किए गए थे. 

संबधित विभाग द्वारा इन आवेदनों की जांच की जा रही है और जिन आवेदनों में दस्तावेज संबधित कमी पाई गई है, उन्हें दस्तावेज संबधित पूर्ति करने हेतु ईमित्र पर सेडं बेक किया गया है, लेकिन आवेदनों की जांच में पाया गया है कि जिस दस्तावेज संबधित पूर्ति करने हेतु ईमित्र पर सेडं बेक किया गया है. ईमित्र कियोस्क संचालक द्वारा उस दस्तावेज की पूर्ति किए बिना ही आवेदन को री-सबमीट किया जा रहा है. वहीं, आवेदकों को संबधित कार्यालय में भिजवाया जा रहा है, जिसके कारण कार्यालय कार्य में अनावश्यक बाधा उत्पन्न होती है. 

किसी भी ई-मित्र द्वारा अवैध दस्तावेज से यदि कोई आवेदन किया गया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग लक्ष्मणगढ़ के भोला राम सैनी ने सभी ईमित्र संचालकों को उपखंड अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश की पालना सुनिश्चित करने, अपनी दुकान पर ईमित्र कोब्रांडेड बैनर एवं निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए निर्देशित किया गया. 

बैठक में आमजन की कल्याणकारी योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देने उनका समय पर सत्यापन एवं नवीनीकरण करने निर्देश प्रदान किए गए. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले ईमित्र कियोस्क संचालकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रोग्रामर राजेश मीणा, सूचना सहायक प्रवीण वर्मा, विरेन्द्र सिंह, रणवीर गोदारा, महिपाल सिंह एवं समाज कल्याण विभाग के यादव शास्त्री उपस्थित थे. 

Trending news