Bikaner News: बीकानेर पुलिस ने "साइबर शील्ड" अभियान के तहत अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया. छह आरोपी गिरफ्तार, 51 करोड़ से अधिक की ठगी से जुड़े 75 संदिग्ध बैंक खाते जब्त. देशभर में शिकायतें दर्ज, बैंककर्मियों की संदिग्ध भूमिका की जांच जारी. मामले में और खुलासे की संभावना.
Trending Photos
Rajasthan News: बीकानेर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान "साइबर शील्ड" के तहत यह सफलता हासिल की गई.
पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 8 बैंक पासबुक, 16 चेकबुक, 23 एटीएम/डेबिट कार्ड, तीन फर्म की सील मोहरे और कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. जांच में सामने आया कि इन खातों का उपयोग देश के विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी के लिए किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों से जुड़े 75 संदिग्ध बैंक खातों में 51 करोड़ 81 लाख रुपये के फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है. इन खातों पर केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड और मेघालय में साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हैं.
प्रारंभिक पूछताछ में बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. एसपी सागर ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की जांच की जा रही है और कई नई जानकारियां सामने आने की संभावना है. एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि गिरोह तकनीकी साधनों का उपयोग कर लोगों को ठगता था. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और इस तरह के अपराध रोकने के लिए आमजन को भी जागरूक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Jaipur: बहरोड़ के पूर्व MLA बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की छापामारी, करोड़ो क घोटाला
Reported By- रौनक व्यास