Rajasthan Crime: कोटा में थम नहीं रहा मौत का सिलसिला, 15 दिन में 6 लोगों ने दी जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2615516

Rajasthan Crime: कोटा में थम नहीं रहा मौत का सिलसिला, 15 दिन में 6 लोगों ने दी जान

Kota News: कोटा में एक और नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. यह 15 दिनों में छठी आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस घटना ने छात्रों के मानसिक दबाव और कोचिंग सेंटरों में बढ़ते तनाव को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

Symbolic Image

Rajasthan News: कोटा में एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है, जो पिछले 15 दिनों में छठी घटना है. 23 वर्षीय अफसा शेख, जो गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थीं, ने अपनी पीजी में आत्महत्या कर ली. वह 6 महीने पहले डॉक्टर बनने के लिए कोटा आई थी और नीट की तैयारी कर रही थी. यह घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है, और पुलिस को सुबह करीब 10:30 बजे इसकी जानकारी मिली. अफसा की मौत से शहर में एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और स्टूडेंट्स के बीच बढ़ते दबाव के बारे में चिंता जताई जा रही है. 

कोटा में अफसा शेख की आत्महत्या के मामले में जवाहर नगर पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जब अफसा ने देर तक अपना कमरा नहीं खोला, तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा, तो अफसा शेख पंखे से लटकी हुई थी. पुलिस ने यह भी बताया कि पंखे पर हैगिंग डिवाइस (जो आमतौर पर आत्महत्या को रोकने के लिए लगाया जाता है) नहीं लगा हुआ था. यह सवाल उठता है कि क्यों पंखे पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जो इस प्रकार की घटनाओं को रोक सके.

कोटा में पिछले 15 दिनों में आत्महत्या की घटनाओं का सिलसिला जारी है, और यह छठी आत्महत्या है. यह सिलसिला 7 जनवरी से शुरू हुआ था, जब हरियाणा के नीरज ने जेईई की तैयारी के दौरान आत्महत्या की थी. इसके बाद 8 जनवरी को मध्य प्रदेश के अभिषेक ने भी फांसी लगा ली, वह भी इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. उसी दिन एक कोचिंग टीचर ने भी जान दी थी. 16 जनवरी को उड़ीसा के अभिजीत ने आत्महत्या की, और 17 जनवरी को बूंदी जिले के एक छात्र ने भी अपनी जान ली. अब अफसा शेख ने आत्महत्या की है. इन घटनाओं ने कोटा में छात्रों के मानसिक दबाव और तनाव के मुद्दे को फिर से उजागर किया है. 

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में पैर पसार रहा HMPV वायरस, कोविड जैसे लक्षण, जानें कैसे करें बचाव 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news