Rajasthan News: राजस्थान के 8 नए जिलों को लेकर बड़ी खबर है. राज्य सरकार नए जिलों में प्रशासनिक ढांचा तैयार करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने नई जिला परिषदों के गठन एवं प्रभावित जिला परिषदों के पुनर्गठन से संबंधित कार्यवाही के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान राज्य सरकार ने 8 नए जिलों के गठन को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने 8 नए जिला परिषदों के गठन और प्रभावित जिला परिषदों के पुनर्गठन से संबंधित कार्यवाही के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके तहत, राज्य सरकार प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और नए जिलों में सभी आवश्यक संसाधन और सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रही है.
प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम के तहत संबंधित जिलों (8 नए जिले एवं 12 प्रभावित जिले) के जिला कलेक्टर पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के आधार पर जिला परिषद के गठन और पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करेंगे. साथ ही, इससे प्रभावित पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के नव सृजन एवं पुनर्गठन के प्रस्ताव भी तैयार किए जाएंगे.
जिला कलक्टरों द्वारा इन प्रस्तावों को सार्वजनिक अवलोकन के लिए प्रसारित कर 1 माह में आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी, जिनके निस्तारण के बाद प्रस्तावों को राज्य सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा. इन प्रस्तावों के परीक्षण एवं अनुमोदन पश्चात नवगठित/ पुनर्गठित जिला परिषदों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी वर्ष में प्रदेश में 17 नवीन जिले एवं 3 नवीन संभाग बनाने का निर्णय लिया, लेकिन नवसृजित जिलों में नई जिला परिषदों का गठन नहीं किया. हाल ही में राज्य सरकार ने जिलों का पुनर्निर्धारण किया है. पुनर्निर्धारण के बाद यथावत रखे गए 8 नए जिलों में राज्य सरकार ने नई जिला परिषदों के गठन का निर्णय लिया है, ताकि आमजन को इन जिलों के गठन का वास्तविक लाभ मिल सके.
रिपोर्टर- अरुण वैष्णव
ये भी पढ़ें- कोटा में थम नहीं रहा मौत का सिलसिला, 15 दिन में 6 लोगों ने दी जान
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!