Kota Suicide Case: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में एक ही दिन में एक छात्र और एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जिससे इस साल के सुसाइड मामलों की संख्या 6 हो गई है. सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद आत्महत्या के ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पत्र लिखा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया है कि इस समस्या के समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. उन्होंने युवाओं के हित में ठोस और प्रभावी उपाय किए जाने की मांग की है.
जूली ने लिखा कि प्रदेश में गत दिनों कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले हृदयविदारक हैं. ये मामले सबसे अधिक कोटा जिले से सामने आ रहे हैं, जो कोचिंग हब भी है. हाल ही में दिनांक 22 जनवरी को कोटा में दो विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या कर ली गई है. राजस्थान में विगत कुछ वर्षों में आत्महत्या के मामलों में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है. अगर इस गंभीर समस्या का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो यह विकराल रूप ले सकती है. यदि आंकड़ों की तरफ ध्यान दें तो वर्ष 2024 में 17 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की थी. पिछले एक महीने में 6 बच्चों ने आत्महत्या की है. यह अत्यंत चिंताजनक एवं स्तब्ध कर देने वाला है.
वहीं, जूली ने तंज कसते हुए लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है शिक्षा मंत्री इन घटनाओं को गंभीरता से लेने के बजाय "लव अफेयर के कारण हुई घटना" जैसे बयान दे रहे हैं. शिक्षा मंत्री होने के नाते उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को ऐसा माहौल मिले, जिससे उन्हें अवसाद न हो. जब इन आत्महत्या के मामलों की जांच की जाती है, तो इसमें विद्यार्थियों पर बढ़ता अच्छे प्रदर्शन का दबाव एक प्रमुख कारण निकलकर सामने आया.
रिपोर्टर- प्रणय चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें- कोटा में थम नहीं रहा मौत का सिलसिला, 15 दिन में 6 लोगों ने दी जान
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!