Khatushyam ji: सीकर के खाटूश्यामजी में वार्षिक लक्खी मेले को भव्य बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं. नो व्हीकल ज़ोन घोषित कर पार्किंग के नए स्थान तय किए गए हैं. सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र को 22 सेक्टरों में बांटा गया है, जिससे भक्तों को सुगम दर्शन मिल सकें.
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर जिले खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला 2025 भव्य रूप में आयोजित होने जा रहा है. इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं.
थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने जानकारी दी कि मेले के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए खाटूश्यामजी -रींगस सड़क मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. पार्किंग की व्यवस्था 52 बीधा सहित चारों दिशाओं के चार सड़क मार्गों के चार प्रमुख स्थानों पर की गई है. जिनमें मण्डा गांव, सांवलपुरा सड़क मार्ग गौशाला के पिछे, दांतारामगढ़ मार्ग पीडब्ल्यूडी चौकी के पास और लामिया रोड़ सीताराम पुरा जोड़ी में की गयी है.
छोटे वाहन व नियमित बसें एनएच-52 मंढ़ा मोड़ से होते हुए मण्ढा के रास्ते प्रवेश कर 52 बीघा सरकारी पार्किंग से होते हुए शाहपुरा ग्राम होते हुए वाहनों की निकासी की जायेगी, निजी बसों की पार्किंग सांवलपुरा के रास्ते किसान गौशाला के पास निर्धारित की गई है,दांता रोड से आने वाले साधनों की पीडब्ल्यूडी चौकी के पास पार्किंग होगी, लामिया की ओर से आने वाले वाहन सीतारामपुरा जोहड़ी में पार्क होंगे. इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए मंढ़ा ग्राम में एक अतिरिक्त पार्किंग की ओर व्यवस्था की गई.
खाटूश्यामजी-रींगस सड़क मार्ग को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र 22 सैक्टरों में विभाजित किया गया है ताकि सुरक्षा और प्रबंधन प्रभावी तरीके से किया जा सके. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें और निर्धारित मार्गों का उपयोग करें ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे.
ये भी पढ़ें- IRCTC लाया बेहतरीन टूर पैकेज, खाटू श्याम की यात्रा के साथ जयपुर का लें आनंद
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!