Trending Photos
Rajsamand News: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने नाथद्वारा पहुँच कर प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए. बघेल ने श्रीजी की भोग आरती झांकी के दर्शन किए जहां दर्शनोपरांत बैठक जी में उनका परंपरानुसार समाधान किया गया. दर्शनोपरांत बघेल ने कहा कि श्रीनाथजी के दर्शन कर मन आनंदित हो गया, प्रभु से यही प्रार्थना है कि देश की एकता अखंडता बानी रहे.
2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने और देश अपने वैभव प्राप्त करें. उन्होंने मुस्लिम आक्रान्ताओं के नाम गिनाते हुए कहा कि विपक्ष सहिष्णु सनातन पर वार करता है लेकिन उनमें हिम्मत नही है कि सुन्नत ओर जकात के बारे में बोलकर दिखाए, कई लोगों ने कोशिश की लेकिन सनातन को नष्ट नही किया जा सका, इनके कारण भारत मे पर्दाप्रथा आई, सतीप्रथा आई, बालविवाह शुरू हुए लेकिन कुछ हस्ती है ऐसी हमारी की मिटाए नही मिटती.
बघेल ने नई भारतीय न्याय संहिता का जिक्र करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने अपने हिसाब से कानून बनाए थे अब हमने अपने हिसाब से कानून बनाए है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब नई धाराओं को फिर से याद करना पड़ेगा अब किसी फ्रॉड आदमी को 420 नही कहा जा सकता है. बघेल कुछ देर स्थानीय न्यू कोटेज में रुके जहां उन्होंने पार्टी के लोगों से मुलाकात की व इसके बाद एकलिंगजी के दर्शनों के लिए रवाना हुए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!