Rajasmand News: नाथद्वारा में डॉक्टरों का विवाद, पीएमओ ने आरोपी डॉक्टर को जारी किया नोटिस, पूछा कारण बताओ...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2656284

Rajasmand News: नाथद्वारा में डॉक्टरों का विवाद, पीएमओ ने आरोपी डॉक्टर को जारी किया नोटिस, पूछा कारण बताओ...

नाथद्वारा नगर स्थित श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय की एक शिशुरोग की डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर ड्यूटी के दौरान उससे अभद्रता करने व अपशब्द कहने के आरोप लगाए, पीड़ित महिला डॉक्टर ने बताया कि बुधवार रात्रि को इमरजेंसी से काल आया कि एक बच्चे की तबियत खराब है, जब वे उसे देखने पहुँच

Rajasmand News: नाथद्वारा में डॉक्टरों का विवाद, पीएमओ ने आरोपी डॉक्टर को जारी किया नोटिस, पूछा कारण बताओ...

Rajasmand News: नाथद्वारा नगर स्थित श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय की एक शिशुरोग की डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर ड्यूटी के दौरान उससे अभद्रता करने व अपशब्द कहने के आरोप लगाए, पीड़ित महिला डॉक्टर ने बताया कि बुधवार रात्रि को इमरजेंसी से काल आया कि एक बच्चे की तबियत खराब है, जब वे उसे देखने पहुँची तो ड्यूटी पर डॉ प्रशांत गिरी मौजूद थे.

 

 

 

उनसे बच्चे के बारे में पूछने पर उन्होंने असभ्यता से बात करते हुए हैं अभद्रता की ओर काफी अपशब्द कहे जिसके बाद मेने पीएमओ ओर पुलिस को कॉल किया, पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि उस वक़्त डॉ प्रशांत ने शराब पी हुई थी और इससे पूर्व भी उनके खिलाफ मामले हो चुके है, लेकिन अब तक चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है. 

 

 

वहीं अस्पताल के पीएमओ कैलाश भारद्वाज ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पंहुचा तब तक डॉ प्रशांत वहां से जा चुके थे, इसके बाद दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई व डॉ प्रशांत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, महिला डॉक्टर से लिखित शिकायत मिलने पर पांच सीनियर डॉक्टरों की कमेटी बनाकर जांच करने को कहा गया है, जो भी रिपोर्ट आएगी उसे उच्च अधिकारियों को भेजकर कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मंडरा रहे भयंकर बारिश के बादल, सर्द हवा से फिर ठिठुरेंगे अजमेर-जयपुर सेंत ये जिले, IMD ने जारी किया अलर्ट...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news