सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर खाटू नगरी को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिसको लेकर लोगों में खुशी है. सीएम ने कहा कि सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए करोड़ों रुपयों देने का बजट पास किया गया है.
Trending Photos
khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर खाटू नगरी को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिसको लेकर लोगों में खुशी है. सीएम ने कहा कि सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की राशी स्वीकृत की है.
इसके साथ ही राज्य में रामनवमी, होली, दीपावली और शिव रात्रि के मौके पर सजावट के लिए बजट का प्रावधान किया है. वहीं, भरतपुर जिले के कैलादेवी झील का वाडा और गंगा मंदिर में विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं. बता दें सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन के मौके पर पूंछरी में सभा को संबोधित किया.
बता दें कि सालों पहले खाटू श्याम मंदिर का निर्माण रूप सिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कंवर ने करवाया था. साल 1027 में रूप सिंह ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था. इसके बाद साल 1720 में दीवान अभय सिंह ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया था.
वहीं, अब आधुनिक युग में खाटू श्याम कॉरिडोर के निर्माण के लिए भजनलाल सरकार ने एक मास्टर प्लान तैयार किया था. कृष्णा सर्किट में केंद्र ने खाटू श्याम जी के जीर्णोद्धार के लिए योजना को मंज़ूरी दी थी. खाटू श्याम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का बजट दिया था, जिसको आज स्वीकृति मिल गई है.
खाटू श्याम मंदिर के निर्माण में पत्थरों और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर के द्वार सोने की पत्ती से सजाया गया है. मंदिर के बाहर जगमोहन के नाम से जाना जाने वाला प्रार्थना कक्ष भी है.
कहानियों के अनुसार, खाटू श्याम भीम को पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं, जिनको आज पूरी दुनिया खाटू श्याम के रूप में पूजती है, जिनको हारे का सहारा, तीन बाण धारी, श्याम बाबा आदि के नाम से जाना जाता है.