Rajasthan Crime: प्यार में पड़े पति ने पागलपन की हदें की पार, पत्नी को मृत घोषित कर प्रेमिका को...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655780

Rajasthan Crime: प्यार में पड़े पति ने पागलपन की हदें की पार, पत्नी को मृत घोषित कर प्रेमिका को...

Rajasthan Crime: भरतपुर जिले के उसेर गांव से एक हैरान कर देने वाली खाबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अपने प्रेमिका को पत्नी के रूप में सरकारी दस्तावेजों में दर्ज करा लिया. 

 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खाबर सामने आई है. भरतपुर के उसेर गांव की बिजला जाटव को जब अपनी बेटी के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत पड़ी. जब उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया, तो उनका जनाधार कार्ड अमान्य मिला. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: सत्ता पक्ष का अहंकार तो रावण से भी बड़ा हो गया है- टीकाराम जूली

जांच करने पर पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. यह जानकर बिजला जाटव हैरान रह गईं और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दरअसल आरोपी कोई और नहीं महिला का पति जगदीश जाटव है. जहां शख्स ने अपनी जीवित पत्नी को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अपने प्रेमिका को पत्नी के रूप में सरकारी दस्तावेजों में दर्ज करा लिया. 

पति जगदीश जाटव ने पत्नी बिजला को मृत दिखाने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर प्रेमिका राजरानी का नाम पत्नी के रूप में दर्ज करवा दिया. जगदीश ने राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड और BSF की सर्विस बुक में भी राजरानी को अपनी पत्नी दिखा दिया. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता महिला ने अपनी बेटी के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया और सरकारी रिकॉर्ड में उसे मृत पाया गया.

बिजला जाटव ने इस साजिश में शामिल होने के आरोप में अपने पति जगदीश जाटव, प्रेमिका राजरानी और अन्य आरोपी प्रेमचंद जाटव, द्रोपा जाटव, राकेश जाटव, लकी जाटव, हेमंत कुमार और ई-मित्र संचालक मोहित कुमार के खिलाफ नदबई थाने में फर्जी दस्तावेज बनाने धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई. नदबई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी देख रही है कि सरकारी रिकॉर्ड में इस तरह की हेरफेर कैसे हुए और इसमें कौन-कौन शामिल है.

Trending news