Sawai Madhopur Train Viral Video: सवाई माधोपुर में जनरल डिब्बे में आरपीएफ स्टाफ महिला को थप्पड़ मारता दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Sawai Madhopur Train Viral Video: राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वैसे तो हमारे देश में महिला को देवी का रूप माना जाता है लेकिन इस वीडियो में देखा ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग महिलाओं को पैरों का जूती समझते हैं.
दरअसल, ये वीडियो ट्रेन का है, जहां जनरल डिब्बे में आरपीएफ स्टाफ महिला को थप्पड़ मारता दिखा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर यात्री ने सोशल मीडिया x पर रेल मंत्री से शिकायत की. यात्री ने लिखा कि रेल मंत्री जी आपने बेवजह गरीब लोगों को मारने की छूट दे रखी है क्या?
यह वीडियो 14 जनवरी का 12.50 दोपहर का रणथंभोर एक्सप्रेस 12466 ( इंटरसिटी) का है, जिसमे आरपीएफ जवान महिला को गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारता दिखा. कोच में RPF जवान ओम प्रकाश मीणा ने यात्रियों का टिकट छीन लिया और बुजुर्ग महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया. फिलहाल निलंबित किया गया है.
*Abusive visual*
ये वर्दी वालों का रौब और हाथ कमजोरों पर ही क्यों चलता है हमेशा?
मामला सवाई माधोपुर का है जहां RPF थाने के हेड कांस्टेबल ने ट्रेन के जरनल कोच में यात्रा कर रही एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश को सस्पेंड कर… pic.twitter.com/ogm0AOf9dq
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) January 16, 2025
रेलवे सेवा ने ट्विटर पर ही शिकायतकर्ता से पर्सनल जानकारी मांगी है. वहीं, शिकायतकर्ता ने पर्सनल जानकारी देने से माना किया और लिखा कि वीडियो भेज रखा है, उस पर कार्रवाई करें.
मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ जवान का नाम ओमप्रकाश बताया जा रहा है. यह वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, यह वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये वर्दी वालों का रौब और हाथ कमजोरों पर ही क्यों चलता है हमेशा?