Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के निकटवृति सावटा एंव तलवाड़ा गांव में विगत करीब 20 दिनों से आमजन के लिए दहशत का पर्याय बना चुके दो भालू आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो ही गये.
Trending Photos
Rajasthan News: सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के निकटवृति सावटा एंव तलवाड़ा गांव में विगत करीब 20 दिनों से आमजन के लिए दहशत का पर्याय बना चुके दो भालू आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो ही गये. सांवटा एंव तलावड़ा गांव में करीब 20 दिनों से दो भालूओ का मूवमेंट बना हुवा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त थी. भालू विगत 20 दिनों से रात के समय दोनों गांवों के कई घरों व दुकानों में घुसकर खाद्द सामग्री चट कर रहे थे और बहुत से घरों के कई सामान खराब कर देते थे.
ग्रामीणों की शिकायत पर भालूओ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिछले कई दिन से प्रयास भी कर रही थी. लेकिन शातिर भालू वन विभाग के शिकंजे में नही आ रहे थे. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम को दोनों भालुओ को पकड़ने में सफलता मिली. भालुओं के पकड़े जाने पर अब ग्रामीणों को भालुओं के आंतक से मुक्ति मिली है. रामखिलाड़ी मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी रणथंभौर खंडार ने के मुताबिक सावटा व तलवाड़ा के ग्रामीणों ने भालुओं के मूवमेंट की सूचना दी थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
जहां टीम को दो भालुओं के पगमार्क मिले. जिसके बाद भालुओं को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई गई. दोनों टीमों ने भालुओं को पकड़ने के लिए दो जगह पिजरे लगाए गए. बीती रात दोनो भालू वन विभाग के पिंजरों में कैद हो गये. जिन्हें रणथंभौर के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वनकर्मियों की टीम ने दोनों भालुओं को रणथम्भौर के जंगलों में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Nagaur News: डीडवाना उपखंड अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठे पटवारी