Alwar News: आरोपी महिला को लेकर कार्रवाई ना करने पर चिकित्सा कर्मियों का 2 घंटे कार्य बहिष्कार जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604177

Alwar News: आरोपी महिला को लेकर कार्रवाई ना करने पर चिकित्सा कर्मियों का 2 घंटे कार्य बहिष्कार जारी

Alwar News: 9 से 11:00 तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं नर्सिंग और चिकित्सा कर्मी. पुलिस नहीं कर रही आरोपी महिला को गिरफ्तार, नर्सिंग कर्मियों ने लगाई पुलिस हाय हाय के नारे. शिशु चिकित्सालय में शनिवार को महिला मरीज के परिजन की तरफ से नर्सिंग महिला कर्मी से हुई थी मारपीट.

Alwar News

Rajasthan News: अलवर के गीतानंद शिशु चिकित्सालय मे 11 जनवरी को महिला नर्सिंग कर्मी के साथ एक मरीज से मिलने आई भरतपुर निवासी एक महिला द्वारा हाथापाई करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसको लेकर नर्सिंग कर्मी और फार्मासिस्ट आज 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर चले गए. आज सामान्य चिकित्सालय परिसर में सभी नर्सिंग कर्मियों और फार्मासिस्टों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. नर्सिंग नेता पुष्पराज शर्मा ने जानकारी में बताया कि 11 जनवरी को हुई घटना के बाद मेडिकल कम्युनिटी में रोष है.

हालांकि घटना के बाद उक्त महिला को पुलिस के हवाले किया गया था. और पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उसके बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया. जबकि हमने राजकार्य बाधा, मेडिकल प्रोटेक्शन के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद भी पुलिस ने उसको धारा 151 में छोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस से आग्रह किया कि महिला को गिरफ्तार किया जाये. लेकिन पुलिस अभी तक हमासे झूठ बोलकर गुमराह किया जा रहा है. जिसके बाद हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ काली पट्टी बांधकर शांति पूर्ण विरोध दिखाया जा रहा है. अगर महिला को गिरफ्तार नही किया गया तो राज्य स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जा सकता है.

पीड़ित महिला ANM ने बताया कि जिस तरिके से मेरे साथ घटना हुई. वह मेरे लिये बहुत बुरी घटना है. लेकिन जिस महिला ने मेरे साथ मारपीट की ओर उदयपुर घटना की धमकी दी. जिसके बाद भी महिला को गिरफ्तार नही किया गया है. और पुलिस बार बार गुमराह करने का प्रयास का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- Kota News: नाबालिगों से चोरी कराने वाला गैंग सक्रिय

Reported By- स्वदेश कपिल

Trending news