राजस्थान में 15 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि 16 जनवरी को 10 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी है. इससे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 15 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ, जिससे जयपुर के साथ कई जिलों में दिनभर बारिश हुई. शाम के वक्त इतनी तेज बारिश देखने को मिली, कि सड़कों पर पानी भरने लगा. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
मौसम विभाग का कहना है कि 16 जनवरी को 10 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी है, जिसमें अलवर, बारां, जयपुर, दौसा, धौलपुर, बूंदी, टोंक, करौली, भरतपुर और सवाई माधोपुर शामिल है. इसके अलावा 29 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का भी अलर्ट जारी है. प्रदेश में बारिश होने से एक बार फिर से सर्दी ने जोर पकड़ लिया है.
करौली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से सर्दी के तेवर तीखे हुए हैं. बीती रात क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश का दौर चल चला. बारिश और शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने भी कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है. क्षेत्रवासी सर्दी से बचाव की जुगत में लगे हैं.
बुधवार रात से शुरू हुआ रुक-रुक कर बारिश का दौर भी गुरुवार सुबह तक जारी रहा. बारिश और शीतलहर ने क्षेत्र वासियों को कड़ाके की ठंड का एहसास कराया है और लोग सर्दी से बचाव की जुगत में लगे हैं. गुरुवार को सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा भी देखने को मिला जिससे वाहन चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. मावट से फसल को फायदा होगा. क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में आज का अवकाश घोषित किया है. वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को 10 से स्कूल बुलाने के आदेश जारी किए हैं.
अलवर जिले में बारिश और सर्दी का जोर जारी है. मौसम के पलटा खाने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जिला प्रशासन द्वारा फर्स्ट क्लास से लेकर 5th क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी गई हैं. वहीं 6 क्लास से लेकर 12th क्लास के बच्चों की 10 से 2 क्लास चल रही हैं. अगर बात करें तो अभी रात का टेंपरेचर 5.4 था. वही दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री मापा गया. शाम से बारिश शुरू हो गई जो करीब आधा घंटे तक जोर से आई. उसके बाद रिमझिम बारिश चलती रही. रात में भी धीरे-धीरे बारिश हुई. वही सुबह अलवर शहर में रिमझिम बारिश हो गई. जहां कोहरा तो छट गया लेकिन सूखी ठंड ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया.
वहीं, धौलपुर जिले में मौसम का मिजाज बदल गया. अल सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई. बारिश को खेती की दृष्टि से काफी फायदेमंद माना जा रहा है. किसानों को मावठ का बेसब्री से इंतजार था.