Rajasthan News: राजस्थान के श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाने के लिहाज से रोडवेज प्रशासन कुछ और नई बसें शुरू कर सकता है. अभी जयपुर से प्रयागराज के लिए 2 बसें चल रही हैं. रोडवेज प्रशासन प्रयागराज के लिए और बसें बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. राजस्थान के श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाने के लिहाज से रोडवेज प्रशासन कुछ और नई बसें शुरू कर सकता है. अभी जयपुर से प्रयागराज के लिए 2 बसें चल रही हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 MOU प्रगति पर प्रशिक्षण
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार देखा जा रहा है. इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन प्रयागराज के लिए और बसें बढ़ाने पर विचार कर रहा है. वर्तमान में राजस्थान रोडवेज की दो बसें प्रयागराज के लिए संचालित हो रही हैं. दरअसल प्रयागराज के लिए रोडवेज प्रशासन ने 12 जनवरी से बसें शुरू की थी.
रविवार को रोडवेज के ट्रैफिक शाखा के महाप्रबंधक मनोज बंसल ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया था. पहले दिन दोनों ही बसें फुल रही थी. प्रयागराज के लिए एक बस एक्सप्रेस श्रेणी की संचालित हो रही हैं, जबकि दूसरी बस नॉन एसी श्रेणी की स्लीपर बस है. एक्सप्रेस बस की तुलना में स्लीपर बस में यात्रियों की संख्या अच्छी चल रही है.
रोडवेज प्रशासन जल्द ही एक्सप्रेस बस में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए इसके समय में बदलाव करेगा. महाकुंभ प्रयागराज के लिए जयपुर से एक्सप्रेस बस सुबह 5 बजे रवाना होती है. शाम 8 बजे प्रयागराज पहुंचती है. प्रयागराज से एक्सप्रेस बस सुबह 9 बजे चलकर रात 12 बजे जयपुर पहुंचती है.
नॉन एसी स्लीपर बस दोपहर 3:30 बजे जाती है और अगले दिन सुबह 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचती है. नॉन एसी स्लीपर बस शाम 6 बजे प्रयागराज से चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे जयपुर आती है. एक्सप्रेस बस का किराया 965 रुपये है. जबकि नॉन एसी स्लीपर बस का किराया 1085 रुपये है.
भरतपुर, आगरा, कानपुर होकर बसें प्रयागराज के लिए संचालित हो रही हैं. महाकुंभ के लिए नॉन एसी स्लीपर बस में यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन इसी तरह की एक और स्लीपर बस चलाने की तैयारी कर रहा है. इस तरह यात्रियों को जयपुर से रोजाना 2 स्लीपर बस मिल सकेंगी.
वहीं रोडवेज प्रशासन आगामी दिनों में प्रयागराज के लिए सुपरलग्जरी बस भी चला सकता है. दरअसल जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स का किराया 10 हजार से भी अधिक चल रहा है. जबकि ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन करीब 2000 रुपये किराए के साथ सुपरलग्जरी वोल्वो या स्कैनिया बस चला सकता है.