Sawai-Madhopur News: अवैध खनन से कराहता खंडार, बजरी माफिया के आगे नतमस्तक सिस्टम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2652874

Sawai-Madhopur News: अवैध खनन से कराहता खंडार, बजरी माफिया के आगे नतमस्तक सिस्टम

Sawai-Madhopur News: सवाई माधोपुर के खंडार में अवैध बजरी खनन धड़ल्ले से जारी है. रातभर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सड़कों पर सरपट दौड़ती हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, फिर भी कार्रवाई नदारद. क्या जनता के आक्रोश से जागेगा सिस्टम.

Sawai-Madhopur News

Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड में अवैध बजरी खनन का गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है. बर्नावदा, भावपुर-सांवटा और बड़ौद घाट क्षेत्र में दिनदहाड़े बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और प्रशासन की चुप्पी से माफिया के हौसले बुलंद हैं. पुलिस भी इस अवैध गतिविधि को रोकने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है.

रातभर सड़कों पर सरपट दौड़ते बजरी से भरे ट्रैक्टर
रात के समय ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और डंपरों की तेज आवाज से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है. रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक अवैध खनन का यह खेल बेरोकटोक चलता रहता है. ग्रामीणों का आरोप है कि बजरी माफिया का प्रशासन से सीधा गठजोड़ है, जिसके कारण पुलिस गश्ती दल भी रात के समय नदारद रहता है. सोशल मीडिया पर स्थानीय लोग लगातार बजरी माफिया की हरकतों को उजागर करने के लिए वीडियो वायरल कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

मध्यप्रदेश तक बिक रही है अवैध बजरी
खनन माफिया न सिर्फ स्थानीय क्षेत्र बल्कि निकटवर्ती राज्य मध्यप्रदेश तक ऊंचे दामों में बजरी बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. इसके लिए जेसीबी मशीनों और लोडरों का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर बजरी निकाली जा रही है. ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरी यह अवैध बजरी रातभर हाईवे और गांव की सड़कों से होकर गुजरती है, जिससे सड़कें भी खराब हो रही हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.

प्रशासन की चुप्पी, जनता में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी अवैध खनन की शिकायत की जाती है, तो प्रशासन या तो मामले को नजरअंदाज कर देता है या फिर छोटी-मोटी कार्रवाई कर खानापूर्ति करता है. लोगों का यह भी आरोप है कि सिस्टम की मिलीभगत से ही यह सफेद बजरी का काला कारोबार इस कदर फल-फूल रहा है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस पर पर्दा डाले रहता है, या फिर जनता के बढ़ते आक्रोश के चलते कोई ठोस कदम उठाया जाएगा!

ये भी पढ़ें- Dungarpur News: डूंगरपुर के लिए बजट बना सौगातों का पिटारा, विकास को मिली रफ्तार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news