Bhilwara News: करीब 1 करोड़ की कीमत का गांजा जब्त, ड़लियास पुलिस की बड़ी उपलब्धि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2655206

Bhilwara News: करीब 1 करोड़ की कीमत का गांजा जब्त, ड़लियास पुलिस की बड़ी उपलब्धि

Bhilwara News: बड़लियास पुलिस की गांजे पर बड़ी कार्रवाई, पार्सल की आड़ में 203 किलो गांजे के साथ स्विफ्ट कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 1 करोड़ की कीमत जब्त गांजे की.
 

Bhilwara News: करीब 1 करोड़ की कीमत का गांजा जब्त, ड़लियास पुलिस की बड़ी उपलब्धि
Bhilwara News: बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत गांजे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, 203 किलो गांजा के साथ एक स्विफ्ट कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, पार्सल की आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही थी, जब्त किए गांजे कीमत करीब 1 करोड रुपए की है . 
 
थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम हेतु मे चलाये जा रहे अभियान के तहत पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी माण्डलगढ़ बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया . 
 
सवाईपुर चौकी इंचार्ज अशोक कडवा ने जरिये टेलिफोन बताया कि कोटड़ी चौराये पर एक स्विफट कार गाय के टक्कर मारकर तेजगति से भीलवाडा की तरफ भागने की सुचना मिली, जिस पर चौकी प्रभारी मय जाप्ता के द्वारा चौकी सवाईपुर के बाहर बेरीकेट लगाकर नाकाबन्दी की दौराने नाकाबन्दी कोटडी चोराये की तरफ से टक्कर मारने वाली स्वीफट कार आयी, जिसको बेरीकेट लगाकर रोका रोकते ही कार मे पिछे की सीट पर बैठा व्यक्ति भाग गया.
 
स्विफट कार में बैठे चालक का नाम पत्ता पुछा तो अपना नाम प्रवीण कुमार पिता परथु जाट उम्र 22 साल निवासी तुरकीया कलां थाना कपासन जिला चितोडगढ व खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हीराराम पिता परमा राम चौधरी उम्र 25 साल निवासी डूंगरवा पुलिस थाना बागोडा जिला जालोर होना बताया, कार की पीछे की फाटक व डिक्की को खोलकर चैक किया तो पीछे की सीट व डिक्की में खाकी रंग की थेलियो के पेकेट पाये गये.
 
पैकेटों के बारे में चालक व खलासी से पुछा तो उक्त दोनो व्यक्ति घबराते हुए बोले की पार्सल है, जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचा ओर पार्सल के पैकेट को खोलकर देखा ओर सुंघा तो पूर्व अनुभव के आधार पर गांजा के डण्डल, पतिया, बिज होना पाया, जिस पर उक्त व्यक्ति प्रवीण कुमार जाट व हीराराम चोधरी से अवैध मादक प्रदार्थ गांजा के संम्बध में लाईसेन्स व परमीट के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया . जिस पर पार्सल की गिनती की तो कुल 95 पैकेट पाये गये, जिनका वजन किया तो कुल 203 किलोग्राम अवैध गांजा पाया गया .  इस पर अवैध गांजा को जप्त किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफट को जप्त किया गया तथा मुल्जिम प्रवीण कुमार जाट व हीराराम चोधरी को गिरफ्तार कर थाना बडलियास पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.
 
ये रही टीम :- सिद्धार्थ प्रजापत थानाधिकारी बडलियास, अशोक कडवा चौकी प्रभारी सवाईपुर, मुकेश कुमार कानि सवाईपुर, रविकुमार कानि सवाईपुर, संदीप कुमार कानि सवाईपुर, संदीप कुमार स्वामी कानि बड़लियास, विनोद कुमार कानि बड़लियास, राजेन्द्र कुमार कानि बड़लियास आदि शामिल रहे ..
 

Trending news