Jaipur News: कोटपूतली रोड़ पर कांकरिया मोड़ के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें चार युवक सवार थे. इस हादसे में सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर रोटी बैंक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोटपूतली जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि ये युवक शादी समारोह में काम करके लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ.
घटना देर रात्रि 2 बजे कांकरिया की है
बानसूर के गिरोड़ी गांव से एक शादी समारोह से काम कर बाईक पर सवार होकर वापस पनियाला जा रहे थे. इसी दौरान कांकरिया के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना पर निशुल्क रोटी बैंक की सहायता से सभी घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकत्सकों ने गंभीर हालात होने पर कोटपुतली जिला रैफर कर दिया. वही दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर कोटपूतली जिला अस्पताल से भी चारो को जयपुर रेफर कर दिया गया चार यूपी के रहने वाले थे. जो शादीयों में केटरिंग का काम किया करते है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!