Rajasthan Accident: राजसमंद जिले के चारभुजा में मेवाड़-मरवाड़ की सीमा पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे सड़क के दोनों तरफ भारी जाम लग गया.
Trending Photos
Rajasthan Accident: राजस्थान में राजसमंद जिले के चारभुजा में मेवाड़-मरवाड़ की सीमा पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल देर रात प्रयागराज से सांडेराव की ओर आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. बस पलटने से हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: मंत्री किरोड़ी लाल के फोन टैपिंग आरोप पर पार्टी ने मांगा जवाब
जिससे सड़क के दोनों तरफ भारी जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही देसूरी थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित और चारभुजा थानाधिकारी प्रीति रतनू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बस फंसा 14 साल का बच्चा
हादसे के बाद ट्रैक्टर, JCB और क्रेन की मदद से प्रशासन ने बस के आगे के शीशे तोड़कर लोगों को सुरक्षित निकाला. बस के पिछले हिस्से में एक 14 साल का बच्चा बुरी तरह फंस गया था. जिसे सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम ने आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद बस की पिछली डिग्गी तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें- मांग पूरी नहीं होने पर आग-बबूला हुए किसान, SDM और ADM को तीन घंटे तक बनाया बंधक
हालांकि हादसे में उसके एक हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं. घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजसमंद अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस और प्रशासन की तत्परता से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रात 2 बजे यातायात बहाल किया गया. इससे पहले भी देसूरी नाल के इस पंजाब मोड़ के इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.