Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया गया है. दिन में तेज धूप और सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास लोगों को होगा. आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है. दिन में तेज धूप और सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास लोगों को होगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बीवी छुपकर करती थी अय्याशी, फिर पति ने की ऐसी प्लानिंग, सो रहे मजदूर पर फेंका तेजाब और...
आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 11 फरवरी मंगलवार को मौसम साफ रहा. दिन में तेज धूप खिली रही, जबकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो हुई है. आज 12 फरवरी बुधवार को पश्चिमी जिलों में तापमान बढ़ने के आसार लगा जा रहे हैं, लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
वहीं 13 फरवरी गुरुवार को तापमान में और इजाफा होगा, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है. इस दौरान लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी, जबकि दिन में तेज धूप खिली रहेगी. वहीं अगर प्रदेश में उत्तरी हवाओं की बात करें, तो प्रदेश में उत्तरी हवाएं असर कम हो गया है, जबकि पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ रहा है.
अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दिन में गर्मी और सुबह-शाम हल्की सर्दी महसूस होगी. पश्चिमी राजस्थान में तापमान 38 से 40 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है. फरवरी के तीसरे हफ्ते से तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं. प्रदेश में 11 फरवरी को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री दर्ज किया गया. 17 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.
डूंगरपुर 32.7, चित्तौड़गढ़ 32.3, जालोर 32, जैसलमेर 31.8, जोधपुर और अजमेर 31.6, भीलवाड़ा 31, बीकानेर 30.8, नागौर और डबोक 30.7, चूरू 30.6, आबू रोड 30.4, धौलपुर और पिलानी 30.3, फतेहपुर और लूणकरणसर 30.2 तापमान दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 7.6 दर्ज किया गया.