Rajasthan Politics: राजस्थान भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अपने ही सरकार पर उनका फोन टैपिंग करने के आरोप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के ओर से अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस भेजा गया है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अपने ही सरकार पर उनका फोन टैपिंग करने के आरोप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के ओर से अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस भेजा गया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भेजे गए नोटिस से जुड़े सवाल पर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को पाली में बयान दिया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज
राजस्थान के नगरीय विकास और स्वायत्त शासन विभाग (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अगर पार्टी किरोड़ी लाल मीणा के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई, तो कार्रवाई की जाएगी. जिस तरह परिवार में कई बार मतभेद हो जाते हैं, उसी तरह पार्टी में भी कभी-कभी मतभेद हो जाता है. यह पार्टी का निजी मामला है.
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है. अगर पार्टी महसूस करती है कि अनुशासन तोड़ा है, तो नोटिस दिया है. अब जवाब देंगे, तब उसपर मंथन होगा. जवाब संतोषजनक होगा तो कार्रवाई टल सकती है. लेकिन अगर जवाब संतोषजनक नहीं होगा, तो आगे कार्रवाई की जाएगी.
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को नोटिस देना पार्टी का अंदरूनी मामला है. संगठन को कहीं कुछ लगता है, तो पार्टी उचित निर्णय लेगी. व्यवस्था बनाए रखना बहुत जरूरी है. मदन राठौड़ दिल्ली में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मीडिया ट्रायल के लिए नहीं है.
यह हमारे परिवार का मामला है और परिवार के सदस्य को समय-समय पर समझाना भी पड़ता है. गौरतलब है कि कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाए थे कि सरकार उनका फोन टैप करवा रही है.
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि परिवार के किसी सदस्य से कोई भी सवाल-जवाब करने होते हैं, तो पार्टी करती है. परिवार का मामला है, इसे परिवार में सुलझा लेंगे. नोटिस को लेकर किरोड़ी बोले थे कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. तय समय में पार्टी नेतृत्व को जवाब दिया जाएगा.