Rajasthan Weather: फरवरी में कहीं जल तो कहीं ठिठुर रहे लोग, बाड़मेर में 33 और माउंट आबू में 5 डिग्री तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2642870

Rajasthan Weather: फरवरी में कहीं जल तो कहीं ठिठुर रहे लोग, बाड़मेर में 33 और माउंट आबू में 5 डिग्री तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाके तप रहे हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है.

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाके तप रहे हैं, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम का सबसे ज्यादा असर बीते 48 घंटों में देखने को मिला है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: महाकुंभ से लौट रही निजी बस राजसमंद में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में...

बाड़मेर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं फतेहपुर का न्यूपतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा बीकानेर में एक-दो स्थानों पर बूंदा-बांदी दर्ज की गई. बाकी जगहों पर मौसम शुष्क बना हुआ है.

प्रदेश में अब ठंड का मौसम धीरे-धीरे विदाई लेता दिख रहा है. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी में वातावरण में तपिश बढ़ती जा रही है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से ऊपर जा रहा है. मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में एक-दो स्थानों पर बूंदा-बांदी दर्ज हुई.

आज सुबह साढ़े 8 बजे तक राज्य के पहाड़ी इलाकों में सबसे कम तापमान माउंट आबू में 5.8 डिग्री और मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.6 डिग्री दर्ज हुआ.

अगले दो दिन में गिरेगा तापमान

मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में प्रदेश के मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई है. साथ ही अगले 48 घंटों यानी अगले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट की संभावना जताई है. इसके साथ ही सप्ताह के अंत से जयपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

प्रदेश के इन जगहों पर रहा 10 डिग्री से कम तापमान

माउंट आबू में 5.8 डिग्री, फतेहपुर में 7.6, सीकर में 8, सांगरिया में 8.2, लूणकरणसर में 8.7, सिरोही में 8.8, करौली में 8.9, दौसा में 9.2, अजमेर और अलवर में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.

Trending news