Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में जिला चिकित्सालय की मातृ शिशु इकाई में 2 दिन का नवजात मिला. इस नवजात को शिशु वार्ड में भर्ती किया गया है.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में आज हुई एक घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. जिला चिकित्सालय की मातृ शिशु इकाई के पालना गृह में कोई अज्ञात 2 दिन के नवजात को छोड़कर चला गया.
फिलहाल इस नवजात को शिशु वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है. एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को कैसे अपने से दूर कर सकती है. उसे सर्द ठिठुरते मौसम में कैसे अकेला छोड़कर जा सकती है. यह सोचकर ही शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है लेकिन कलियुग के इस दौर में ऐसा ही वाकया सामने आया.
प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय में आज सुबह जब जिला चिकित्सालय की मातृ शिशु इकाई में चारों ओर सन्नाटा पसरा था. सर्दी का सितम था, ठिठुरन के कारण लोग रजाई में दुबके हुए थे. ऐसे में यहां सन्नाटे को चीरती एक नवजात की रोने चीखें सुनाई दी.
यहां मौजूद सुरक्षा गार्ड लालू राम ने जब यह आवाज सुनी तो वह पालना गृह की ओर गया. उसने देखा वहां पर एक नवजात लावारिस हालत में था, उसने तुरंत प्रभारी चिकित्सक धीरज सेन को इसकी सूचना दी और बालक को वार्ड में भर्ती करवा कर उसकी स्वास्थ्य जांच की गई.
हालांकि उसका तापमान कम था और वजन ढाई किलो के लगभग था. डॉक्टर धीरज सेन ने बताया कि नवजात का जन्म लगभग 48 घंटे पहले हुआ है, उसकी सेहत फिलहाल सामान्य है. विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई के बाद नवजात को शिशु गृह भेजा जाएगा.
पढ़िए प्रतापगढ़ की एक और खबर
Pratapgarh News: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय में महिला अधिकारीता विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से बेटियों का मनाया जन्मोत्सव
Pratapgarh News: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में महिला अधिकारीता विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया और एडीजे केदारनाथ ने बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन किया.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय की मातृ शिशु इकाई में बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन करते हुए कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने कहा कि बेटियां हमारे समाज की धरोहर है. उन्हें समान अवसर प्रदान किए जाने चाहिए.
आज बेटियां लगातार आगे बढ़ भी रही है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की भी आज से शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि बेबी फीडिंग रूम की उपलब्धता से महिलाओं को प्राइवेसी मिलती है.
साथ ही नवजात को भी राहत मिलती है. इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश केदारनाथ ने भी बेटियों को आगे बढ़ाने की बात कही. यहां पर नवजात बेटियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया और उनके अभिभावकों को बधाई दी गई. कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी दायमा, डॉक्टर धीरज सेन आदि उपस्थित रहे.