Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के धरियावद में वन विभाग में लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खेर की लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त किया है हालांकि मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहे. विभाग की ओर से वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: धरियावद के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील ने बताया कि जिले में उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत के नेतृत्व में वन सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत धरियावद,खूँता और आरामपूरा वन नाका की एक संयुक्त टीम गठित की गई. टीम द्वारा धरियावद प्रतापगढ़ मार्ग पर पीर बावजी के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे टॉर्च का सिग्नल देकर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक को भनक लगने पर उसने कुछ दूरी पर ही वाहन को रोक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. वन विभाग की टीम ने ट्रक के तिरपाल को हटाकर देखा तो उसमें खेर की लकड़ी भरी हुई थी जिसे जब्त कर धरियावद रेंज लाया गया. विभाग की ओर से वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
पढ़ें प्रतापगढ़ की एक और बड़ी खबर-
Pratapgarh News: 3 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में पुलिस ने 3 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बिना नंबर की बाइक और तस्करों के कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की है. रठांजना थाना अधिकारी दीपक कुमार मेघवाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा प्रतापगढ़ नीमच रोड पर थाने के सामने वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक आई हुई दिखाई दी जिस पर दो युवक सवार थे.
पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम पानमोडी निवासी अर्जुन मीणा और मोहन मीणा बताया. मामला संदिग्ध लगने पर दोनों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर ब्राउन शुगर और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है,मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- सादुलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियारों एवं जिंदा कारतूस सहित 3 गिरफ्तार
Reported By- हितेष उपाध्याय