Nagaur News: पानी की डिग्गी में डूबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, जांच के बाद खुलासे की उम्मीद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657332

Nagaur News: पानी की डिग्गी में डूबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, जांच के बाद खुलासे की उम्मीद

Nagaur News: डीडवाना (Didwana) में एक दिल दहला देने वाली घटना में 24 वर्षीय विवाहिता और उसके 16 माह के बेटे की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक मौत के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध हालत में मौत का है, और इसकी जांच की जा रही है.

 

Nagaur News: पानी की डिग्गी में डूबने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, जांच के बाद खुलासे की उम्मीद

Nagaur News: सरदारपुरा खुर्द गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में 24 वर्षीय विवाहिता और उसके 16 माह के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद मौलासर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक मां-बेटे के शव को राजकीय बांगड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना का खुलासा होगा.

डीडवाना जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम सरदारपुरा खुर्द में आज दोपहर एक 24 वर्षीय विवाहिता और उसके 16 माह के बच्चे की घर के पास बनी डिक्की में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले को लेकर मृतक विवाहिता के पीहर पक्ष ने मृतका युवती के पति और सास पर हत्या का आरोप लगाया है. 

साथ ही मौलासर पुलिस थाने में रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है. आपको बता दें कि सरदारपुरा खुर्द गांव निवासी दीपक की 24 वर्षीय पत्नी प्रियंका और उसके 16 माह के बच्चे दिव्यांशु का शव घर के पास ही बनी पानी के डिक्की में तैरता हुआ मिला. पड़ोसियों ने जब दोनों का शव देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. 

वही सूचना मिलने पर मौलासर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटे की शव को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवाकर डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मां-बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा कि प्रियंका और उसके बेटे को सास और उसका पति लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. इसी के चलते उन्होंने पहले महिला और उसके बेटे की हत्या कर पानी में डुबो दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news