Alwar News: खैरथल तिजारा जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ीं, चोरों का आतंक से परेशान हुए लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657569

Alwar News: खैरथल तिजारा जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ीं, चोरों का आतंक से परेशान हुए लोग

Alwar News: खैरथल तिजारा जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. तीन दिन में अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें चोरों ने पूरे जिले में जमकर उत्पात मचाया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में एक भय का माहौल है. वहीं इन घटनाओं का सीसीटीवी भी सामने आया है.

Alwar News: खैरथल तिजारा जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ीं, चोरों का आतंक से परेशान हुए लोग

Alwar News: खैरथल तिजारा जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. तीन दिन में अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें चोरों ने पूरे जिले में जमकर उत्पात मचाया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में एक भय का माहौल है. वहीं इन घटनाओं का सीसीटीवी भी सामने आया है.

पहली घटना

पहली घटना खैरथल थाना क्षेत्र में हुई. जहां चोरों ने बाजार में चोरी का प्रयास किया. कई दुकानों के ताले तोड़ने को लेकर बाजार में चोर घूमते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में नजर आए. पुलिस जांच में जुट गई है.

दूसरी घटना

दूसरी घटना कोटकासिम थाना क्षेत्र में हुई, जहां दो लोगों ने एक बच्चे से रास्ता पूछा और उसका मोबाइल छीन लिया. इस प्रकरण में भी सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बाइक पर सवार दो युवक घर के पास मोबाइल पर खेल रहे एक बच्चे को अपने पास बुलाया और रास्ता पूछने के बहाने उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए. हालांकि इस प्रकरण में बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए बाइक का पीछा भी किया.

तीसरी घटना

तीसरी घटना भिवाड़ी थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक कम्पनी की पार्किंग में खड़े ट्रक को चोरी कर लिया गया. जिसमें ट्रक मालिक ने फेक्ट्री की पार्किंग में अपने ट्रक को खड़ा किया था. लेकिन जब उसने अपने ट्रक को देखा तो ट्रक चोरी मिला, वही इस घटना का भी सीसीटीवी सामने आया है जहां टोलटैक्स से ट्रक निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. अब खैरथल तिजारा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है.

Trending news