Mahashivratri 2025: अजमेर दरगाह में शिव पूजा की अनुमति के लिए हिंदू सेना जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने लिखा कि अजमेर दरगाह हिंदू मंदिरों को तोड़कर बनाई गई थी.
Trending Photos
Mahashivratri 2025: राजस्थान की अजमेर दरगाह में शिव पूजा की अनुमति के लिए हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने इसको लेकर दावा किया है कि यह जगह ऐतिहासिक रूप से शिव आराधना का केंद्र था, जो वक्त के साथ बंद कर दिया गया.
वहीं, हिंदू सेना ने महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव पूजा की अनुमति मांगी है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने लिखा कि अजमेर दरगाह हिंदू मंदिरों को तोड़कर बनाई गई थी. उन्होंने लिखा कि दरगाह परिसर में भगवान शिव की प्रतिमा दीवार पर अंकित है, जो इसके इतिहास को दर्शाती है.
विष्णु गुप्ता ने लिखा कि पहले इस मंदिर में 'घड़ियाली' ब्राह्मण पूजा-अर्चना करते थे लेकिन एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत शिव पूजा को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि एक बड़ा त्योहार है. जिसको पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर आंधी-तूफान और बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी
विष्णु गुप्ता का मानना है कि इस महत्वपूर्ण पर्व पर दरगाह परिसर में शिव पूजा की अनुमति मिलनी चाहिए. साथ ही हिंदू सेना ने यह भी दावा किया कि दरगाह परिसर के बुलंद दरवाजे के निर्माण में पुराने शिव मंदिर के अवशेष शामिल हैं.
इस मुद्दे को लेकर एक ऐतिहासिक संदर्भ का हवाला भी दिया गया, जिसमें 1911 में हरविलास शारदा द्वारा लिखी गई पुस्तक में इस स्थान को एक प्राचीन शिव मंदिर बताया गया था. इस किताब में यह भी दावा किया गया था कि दरगाह परिसर में एक तहखाना या गर्भगृह था.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 'भूतों की नगरी' के हनुमान मंदिर से चोरी हुई गदा, दहशत में लोग!
यहां शिवलिंग स्थापित था और ब्राह्मण के घरवालों द्वारा रोज पूजा-अर्चना की जाती थी. वहीं, हिंदू सेना द्वारा इस आधार पर प्रशासन से महाशिवरात्रि पर पूजा करने की अनुमति देने की अपील की है. अब ये देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले को लेकर क्या फैसला लेती है?