Rajasthan Politics: राजस्थान बजट के बाद विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल के दौरान हंगामा हो गया. अब विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का विरोध जारी है. रविवार 23 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में ही हुई है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान बजट के बाद विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल के दौरान हंगामा हो गया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों को विधानसभा के पूरे सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- India-Pak Border: एक टॉयलेट बना भारत-पाक क्रिकेट मैच के दिन बॉर्डर पर तनाव की वजह
अब विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का विरोध जारी है. रविवार 23 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में ही हुई है. जिसमें आगे की रणनीति पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में चर्चा हुई. अगर सत्ता पक्ष के साथ गतिरोध जारी रहता है, तो सोमवार को विधानसभा के घेराव की कांग्रेस ने योजना बनाई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को कल बुलाया जाएगा विधानसभा
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक उनके निलंबित विधायकों को बहाल नहीं किया जाएगा और सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व PM इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी जाएगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को संबोधित किया. इस विरोध प्रदर्शन को और तेज करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और हरीश चौधरी जैसे को भी कल सदन में बुलाया गया है.
विधानसभा का घेराव करने की तैयारी
विधानसभा के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जुटाने की रणनीति बनाई गई. कांग्रेस सोमवार को विधानसभा का घेराव करने के लिए पूरी तैयारी में है. वहीं विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी, अब देखना ये है कि कल विधानसभा की कार्यवाही चलेगी या कांग्रेस द्वारा विधानसभा के घेराव के कारण कार्यवाही स्थगित होगी.