Didwana News: डीडवाना जिले के मकराना में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन संस्था के तत्वावधान में रविवार को 25 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन अंजुमन महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें वर-वधु के 97 जोड़ों ने निकाह पढ़कर एक दूसरे के हमराह बने.
Trending Photos
Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन संस्था के तत्वावधान में रविवार को 25 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन अंजुमन महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें वर-वधु के 97 जोड़ों ने निकाह पढ़कर एक दूसरे के हमराह बने. संस्था सदर मौलाना गुलाम सय्यद अली ने बताया कि निकाह के लिए 10 काजी मुकर्रर किए गए थे. जिनकी टीम ने सुबह जोड़ों को निकाह पढ़ाने का कार्य किया.
यह भी पढ़ें- India-Pak Border: एक टॉयलेट बना भारत-पाक क्रिकेट मैच के दिन बॉर्डर पर तनाव की वजह
इस दौरान महाविद्यालय में आगंतुक पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थी. सचिव हाजी रफीक अहमद गौड़ व उपाध्यक्ष अब्दुल हलीम रांदड़ ने बताया कि दुल्हनों के लिए अंजुमन कॉलेज के नज्म हॉल में बैठने की व्यवस्था की गई व दूल्हों को कॉलेज के स्थायी स्टेज पर बैठाया गया.
फतेहपुर शेखवाटी स्थित हज़रत ख़्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुद्दीन सुलैमानी चिश्ती अल्फ़ारूक़ी रहमतुल्लाह अलयह की दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली पीर ग़ुलाम नसीर नजमी सुलैमानी, मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार सहित शहर के समाजसेवी, भामाशाह व जनप्रतिनिधि विवाह सम्मेलन में शामिल हुए.
पीर गुलाम नसीर नजमी सुलेमानी ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज में एकता का भाव पैदा होता है और कुरीतियों व फिजूलखर्ची बंद होती है. उन्होंने कहा कि फिजूलखर्च व कुरीतियों को रोकने के लिए इस प्रकार के आयोजन होना जरूरी है. मदरसा बोर्ड चेयरमैन चोपदार ने कहा कि नागरिकों से इस प्रकार के आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षित बनाएं. इस दौरान उन्होंने मकराना विधायक की ओर से कब्रिस्तान के लिए विधायक कोष से 43 लाख की घोषणा भी की.
संस्था की ओर से सभी दुल्हनों को नमाज पढ़ने के लिए जानवाज व कुरान शरीफ भेंट की गई. कोषाध्यक्ष हाजी खुर्शीद अहमद सिसोदिया ने बताया कि समाजसेवी नरेश भंडारी की ओर से सम्मेलन में सभी के लिए दूध व आलम रांदड़ कालाजाम की ओर से पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई. नगर परिषद की ओर से मौके पर ही विवाह का पंजीकरण किया गया.
इस अवसर पर सदर मौलाना सय्यद अली, सचिव हाजी रफीक अहमद गौड़, नायब सदर हाजी अब्दुल हलीम रांदड़, कोषाध्यक्ष खुर्शीद अहमद सिसोदिया, सह सचिव आबिद अली गैसावत, मौलाना अबरार अहमद, समाजसेवी गंगाराम मेघवाल, हज कमेटी के जिला संयोजक शेख मईनुद्दीन, अब्दुल वहीद खिलजी, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, दिलीप सिंह चौहान, हाजी गुलाम रसूल सिसोदिया सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.