Kota News: राजस्थान के कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में पुलिस को देख बदमाश द्वारा खुद को गोली मारी. इस मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
Trending Photos
Kota News: राजस्थान के कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में पुलिस को देख बदमाश द्वारा खुद को गोली मारने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. रविवार को जिस बदमाश रूद्र उर्फ आरडीएक्स की मौत की जानकारी सामने आई थी.
इस मामले में पुलिस ने रूद्र के जिंदा होने की बात कही है, जिस बदमाश ने खुद को गोली मारी वो प्रीतम नाम का बदमाश निकला है, जिसकी मौत की पुष्टि मृतक प्रीतम के परिजनों ने कर दी है.
एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि मृतक प्रीतम के खिलाफ भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है. मृतक भी 26 जनवरी को हुई फायरिंग मामले में शामिल था. एएसपी का कहना है कि मौके पर एक और व्यक्ति के होने की जानकारी सामने आई जो कि मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि मृतक का कल ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया था. आज प्रीतम के परिजनों के आने के बाद आगे की जांच की जा रही है.
पढ़िए कोटा की एक और खबर
Kota News: बस की टक्कर से कोचिंग छात्र की मौत, आईआईटी की कर रहा था तैयारी
Kota News: राजस्थान के कोटा के माला फाटक रोड़ पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार से एक कोचिंग छात्र की मौत हो गई.
मृतक कोचिंग छात्र अर्जेश यादव यूपी के मैनपुरी जिले का निवासी था और माला फाठक इलाके में रहकर आईआईटी की कोचिंग कर रहा था. छात्र निजी स्कूल में 12वीं की पढ़ाई भी कर रहा था. खेलने के बाद घर लौट रहा था और उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी थी.
इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उनको चपेट में ले लिया. हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपर्द कर दिया गया. फिलहाल भीमगंजमंडी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.