Rajasthan Crime: युवती का चेहरा और जलाया प्राइवेट पार्ट, फिर भी मन नहीं भरा तो हाथ और कंधे को...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2629959

Rajasthan Crime: युवती का चेहरा और जलाया प्राइवेट पार्ट, फिर भी मन नहीं भरा तो हाथ और कंधे को...

Jaipur Murder Case: जयपुर में युवती का शव निर्वस्त्र हालत में था. युवती के हाथ और कंधे पर उसके शहर और किसी का नाम लिखा हुआ था. इसे देख पुलिस भी दंग है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. 

Rajasthan Crime

Jaipur Murder Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता थाना के पास भटेसरी रिंग रोड पर एक युवती का शव मिला था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. युवती का शव निर्वस्त्र हालत में था और उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरा जला दिया गया था. 

युवती से रेप किए जाने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही युवती के हाथ और कंधे पर उसके शहर और किसी का नाम लिखा हुआ था. इसे देख पुलिस भी दंग है. 

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया, ताकि हत्यारों के खिलाफ सबूत मिल सके. इसी के चलते कानोता में पहुंची एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया और पुलिस को बताया कि युवती के सिर पर गंभीर चोट लगी हैं. साथ ही युवती की हत्या करके उसे वहां फेंका गया है. शव के पास एक गाड़ी के टायर और एक व्यक्ति के जूते के निशान मिले.

चेहरा और प्राइवेट पार्ट जलाया  
इसके अलावा शव के पास एक जली हुई बोतल मिली. इस बोतल में जलाने के लिए पेट्रोल भरकर लाने की बात कही जा रही है. युवती के पास उसकी चप्पल और अधजले कपड़े मिले है. कहा जा रहा है कि चद्दर और महिला के कपड़ों को उसके चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर रखकर आग लगाई गई. 

हाथ और कंधे पर लिखा...
साथ ही युवती के हाथ में पर प्रवीण और कंधे पर एमपी लिखा है लेकिन हत्यारों ने दोनों ही नाम को खरोंचकर मिटाने की कोशिश की. यह देख पुलिस भी दंग रह गई.  

Trending news