Rajasthan News: राजस्थान में 3 करोड़ से ज्यादा कीमत के तरबूज के बीज गायब! अफगानिस्तान से कनेक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2629962

Rajasthan News: राजस्थान में 3 करोड़ से ज्यादा कीमत के तरबूज के बीज गायब! अफगानिस्तान से कनेक्शन

Rajasthan News: राज्य से तरबूज बीज बेचने वाली फर्म के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. खबर है कि जिस कंपनी के जरिए माल मंगवाया था, उसने पैसे लेकर माल किसी और को दे दिया है.

Rajasthan News: राजस्थान में 3 करोड़ से ज्यादा कीमत के तरबूज के बीज गायब! अफगानिस्तान से कनेक्शन

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण के ओसियां से एक होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है. ओसियां की इंडस्ट्री के 3.35 करोड़ रुपए की ठगी ने सबके होश उड़ा दिए हैं. तरबूज बीज बेचने वाली फर्म के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. खबर है कि जिस कंपनी के जरिए माल मंगवाया था, उसने पैसे लेकर माल किसी और को दे दिया है. शिकायत के बाद जोधपुर ग्रामीण के ओसियां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कंपनी के मालिक रविन्द्र कुमार पुत्र अमोलकचंद माहेश्वरी निवासी ओसियां ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी फर्म ईनाणी मगज इंडस्ट्रीज के नाम से हॉस्पिटल रोड ओसियां में है. उनकी फर्म तरबूज बीज का बाहर से आयात करती है. इस बार बीज के लिए गाजियाबाद यूपी की कंपनी के प्रतिनिधि सूर्यकांत सावंत से उनकी बात हुईं थी.  बात होने के बाद उन्होंने अफगानिस्तान का माल भेजने के नाम पर सेल्स एग्रीमेंट बनवा लिया था.

कंपनी के सदस्य ने माल भेजने के नाम पर सभी औपचारिकता पूरी की और हमको झांसे में ले लिया. पोर्ट पर माल मंगवाने के बाद माल को लॉजिस्टिक कंपनी के जरिए भेजना था, जिसके लिए औपचारिकता पूरी की गई. उनकी कंपनी की ओर से 16 लाख रुपए से ज्यादा की इंपोर्ट ड्यूटी भी दे गई थी, लेकिन माल भेजने वाली कंपनी ने 1 लाख 71 हजार 490 किलोग्राम तरबूज बीज उन्हें नहीं भेजे, बल्कि किसी ओर कंपनी को भेज दिए.

इंडस्ट्रीज ने अफगानिस्तान से तरबूज के बीज तो मंगवाए थे, लेकिन दूसरी फर्म को भेज दिए गए. फर्म मालिक की रिपोर्ट पर ओसियां थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने अमानत में खयानत की एफआईआर दर्ज कर ली है. फर्म मालिक के छह बिलों के तहत 3,83,000 यूएसडी यानी 3.35 करोड़ रुपए का माल अफगानिस्तान से आने की जानकारी दी गई थी.

Trending news