Kota News: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक 60 वर्षीय लटूरराम भगवानपुरा गांव का निवासी था.
Trending Photos
Kota News: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक 60 वर्षीय लटूरराम भगवानपुरा गांव का निवासी था. हादसा कैथुन तेल डिपो के पास हुआ. लटूरराम अपने दामाद के साथ बाइक से कंवरपुरा गांव से केपाटन दवाई लेने जा रहा था. इसी दौरान तेल डिपो के पास तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी.
हादसे में गंभीर घायल लटूरराम को एंबुलेंस से एमबीएस अस्पताल पहुंचाया लेकिन मौत हो गई. एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाना है. फिलहाल कैथून थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .
वहीं दूसरी घटना में राजस्थान के कोटा जिले के सातल खेड़ी कस्बे में कार और बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमे बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें गंभीर हालत में रामगंजमंडी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां दोनों घायलों को झालावाड़ रैफर कर दिया गया.
हादसा दोपहर 1 बजे कोटा स्टोन टोल कांटे के सामने स्टेट हाईवे 9 बी पर हुआ. वहीं, सूचना पर घटना स्थल पर सातलखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार को जब्त की गई. बाइक सवार दोनों घायल आपस मे जीजा - साली है, जिन्हे गंभीर हालत मे झालावाड़ रैफर किया गया है.