Bikaner News: बाड़मेर के सेड़वा SDM द्वारा एक चिकित्सक के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के विरोध में प्रदेशभर के चिकित्सक आक्रोशित हैं और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.
Trending Photos
Bikaner News: बाड़मेर के सेड़वा SDM द्वारा एक चिकित्सक के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के विरोध में प्रदेशभर के चिकित्सक आक्रोशित हैं और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. बीकानेर जिले के खाजूवाला, नोखा, कोलायत, श्री डूंगरगढ़, लूणकरणसर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर SDM पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
खाजूवाला में प्रभारी चिकित्सक डॉ. अमरचंद बुनकर के नेतृत्व में सभी CHC कर्मियों ने पेन डाउन हड़ताल की. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को कार्य बहिष्कार से अलग रखा गया ताकि गंभीर मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डॉ. बुनकर ने कहा कि यदि SDM के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आने वाले दिनों में प्रदेश नेतृत्व की रणनीति के अनुसार कार्य बहिष्कार को और बड़ा किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चिकित्सकों के सम्मान और सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है.
इस विरोध प्रदर्शन का सीधा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में मरीज स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों में पहुंचे. लेकिन कार्य बहिष्कार के कारण उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. जिले के सभी CHC के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदेशभर में चिकित्सक SDM के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.