डूंगरपुर जिले में आए दिन स्कूल में शराब पीकर आने और बच्चों से मारपीट करने की घटनाओं से बच्चे और अभिभावक परेशान है. इधर सरपंच व पूर्व सरपंच ने संस्था प्रधान को हटाने की मांग की है.
Trending Photos
Chaurasi, Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा ब्लाक के राजकीय प्राथमिक स्कूल बांदियावडली के संस्था प्रधान अंबालाल रोत द्वारा आए दिन स्कूल में शराब पीकर आने और बच्चों से मारपीट करने की घटनाओं से बच्चे और अभिभावक परेशान है. संस्था प्रधान आज भी शराब पीकर स्कूल पहुंचे और खूब बवाल मचाया. वहीं, सरपंच व अभिभावकों ने विरोध जताया तो गुरूजी मौके से भाग गए. इधर सरपंच व पूर्व सरपंच ने संस्था प्रधान को हटाने की मांग की है.
सीमलवाड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांदियावडली में संस्थाप्रधान अंबालाल रोत शराब के नशे में सुबह साढ़े दस बजे पहुंचा.
स्कूल में साथी शिक्षक राजमल डेंडोर से बहस करते हुए हाथापाई तक उतर आया. वहीं कुर्सी और रिकॉर्ड भी बाहर फेंक दिया. काफी देर तक बवाल करते हुए बच्चों को मारने भी दौड़ा. इसकी खबर सरपंच रतन देवी भगोरा, पूर्व सरपंच पूंजीलाल भगोरा सहित अभिभावकों तक पहुंची. वहीं, पीईईओ दिग्पाल सिंह चौहान, मंगलाराम पारगी भी स्कूल पहुंचे. इस दौरान संस्थाप्रधान अंबालाल रोत नशे में जमकर उत्पात मचा रहा था.
इधर, संस्थाप्रधान अंबालाल रोत को शराब पीकर स्कूल आने ओर मेडिकल कराने की बात कहने पर शराबी गुरुजी तुरंत ही अपनी कार में बैठ तेज रफ्तार से भाग निकला.
पूर्व सरपंच पूंजीलाल भगोरा ने बताया कि संस्थाप्रधान अंबालाल रोत और दूसरा शिक्षक रमेशचंद्र ताबियाड आए दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं. बच्चों से बदतमीजी और बुरा व्यवहार करते हैं. सुबह उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से दोनों बारी बारी भाग निकलते हैं. स्कूल को तीसरा शिक्षक राजमल डेंडोर ही संभालता है.
सरपंच, पूर्व सरपंच सहित अभिभावकों ने सीबीईओ के नाम पीईईओ दिग्पाल सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिन की चेतावनी दी और कहा कि दोनों शराबी शिक्षकों को स्कूल से हटा दिया जाए. कार्रवाई नहीं होने पर स्कूल पर तालाबंदी की जाएगी.