JEE Main Result 2025: कोटा के चार होनहारों ने मारी बाजी, 100 पर्सेंटाइल क्लब में शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2652783

JEE Main Result 2025: कोटा के चार होनहारों ने मारी बाजी, 100 पर्सेंटाइल क्लब में शामिल

JEE Main Result 2025: जेईई-मेन 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 5 में से 4 छात्र कोटा के एक ही कोचिंग से हैं. ओम प्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक हासिल किए. टॉपर्स ने अपनी सफलता का श्रेय कोटा के माहौल, मेहनत और सही रणनीति को दिया.

 

Kota News

Rajasthan News: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2025 के पहले चरण के नतीजों में कोटा के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नतीजों के अनुसार, देशभर के 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया, जिनमें से 5 राजस्थान से हैं. खास बात यह है कि इनमें से 4 छात्र कोटा के एक ही कोचिंग संस्थान से हैं, जिसने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है.

शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र
100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले इन छात्रों में ओम प्रकाश बेहरा, राजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अर्नव सिंह शामिल हैं. ओम प्रकाश बेहरा ने तो 300 में से 300 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने बताया कि कोटा का शैक्षणिक माहौल और लगातार मेहनत उनकी सफलता की कुंजी रही.

टॉपर्स ने बताए सफलता के मंत्र
हरियाणा के हिसार के सक्षम जिंदल ने कहा कि उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों और साप्ताहिक टेस्ट को ही अपनी सफलता की सीढ़ी बनाया. वहीं, भोपाल के अर्नव सिंह ने बताया कि डाउट क्लियर करना और लगातार अभ्यास करना जरूरी है. उन्होंने रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया.

राजित गुप्ता ने विश्वास जताया कि वह जेईई-एडवांस्ड में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी टाइम टेबल नहीं बनाया बल्कि जब पढ़ाई का मन होता था, तब पूरे फोकस के साथ पढ़ाई करते थे.

कोटा फिर बना टॉपर्स की पसंद
यह नतीजे एक बार फिर साबित करते हैं कि कोटा देश में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे बेहतरीन केंद्र बना हुआ है. यहां का प्रतिस्पर्धात्मक माहौल और अनुभवी फैकल्टी छात्रों को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए हमेशा तत्पर रहती है.

ये भी पढ़ें- Udaipur News: जल संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यों और केंद्र का साझा प्रयास

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news