नगर में विधायक कोष से 2018 में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और करीब 19 कैमरे नगर के मुख्य चौराहे और सड़कों पर लगाकर थाने से जोड़ा गया था.
Trending Photos
Pipalda: नगर में विधायक कोष से 2018 में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. करीब 19 कैमरे नगर के मुख्य चौराहे और सड़कों पर लगाकर थाने से जोड़ा गया था, लेकिन नगर पर आंख रखने वाली यह तीसरी आंख भी बंद है जिसके चलते पुलिस को अपराधों को रोकने में होने वाली मदद नहीं मिल पा रही है.
यह भी पढे़ं- वृद्ध दंपत्ति से मारपीट कर घर से लुट ले गए इतने का माल, जानकार रह जाएंगे दंग
यह कैमरे इटावा थाने से सीधे जुड़े हुए थे जिनपर पुलिस अधिकारियों की सीधी नजर बनी रहती है, लेकिन सार सभाल और मरम्मत का बजट नहीं होने के कारण कैमरे बंद हो गए, जिससे जो पुलिस की सीधी निगाह रहती थी, लेकिन इन कैमरों को लगने के बाद से मरम्मत का बजट नहीं होने के कारण यह कैमरे बंद है, जिसके कारण नगर में होने वाले अपराधों पर पुलिस की निगाह रहती थी लेकिन इन कैमरों के बंद होने बाद पुलिस को बेखोफ अपराधियों पर अंकुश लगाने में बड़ी परेशानी हो रही है.
हालांकि अपनी इस परेशानी को लेकर पुलिस अधिकारी बजट के लिए नगरपालिका ओर उच्च स्तर पर कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन कही से कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है. इटावा एसएचओ रामबिलास मीना ने बताया कि लगभग एक वर्ष करीब से यह कैमरे खराब है इनको ठीक कराने के लिये कई बार नगरपालिका को अवगत भी करा दिया. वहीं इसके अलावा उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा रखा है, लेकिन बजट नहीं होने के कारण इनकी मरम्मत नहीं हो पा रही.
Reporter: Himanshu Mittal