Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर में 8 महीने की मासूम से उसके मौसा ने ही रेप किया. यह पूरा मामला विवेक विहार का है. बच्ची रेप के बाद मां-बाप को खून से लथपथ मिला, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान में आए दिन क्राइम में मामल बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जोधपुर में आरोपी ने 8 महीने की मासूम से रेप किया. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
प्रदेश के जोधपुर जिले में 8 महीने की मासूम बच्ची से रेप हुआ. यह पूरा मामला विवेक विहार का है, जहां एक मजदूर पति-पत्नी की 8 महीने की बेटी से उसके मौसा ने रेप किया. वहीं, बच्ची को खून में लथपथ देख घरवालों को इस बात के बारे में पचा चला.
इस मामले में आरोपी मौसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 8 महीने की बच्ची के पिता ने मौसा को घर पर शराब पार्टी के लिए बुलाया. पहले दोनों ने ठेके पर शराब पी और फिर शराब घर आ गए. फिर दोनों घर आकर शराब पीने लगे और साथ ही पीड़िता की मां भी शराब पीने लगी. शराब पीने के बाद सभी सो गए.
इधर, 8 महीने की बच्ची अपने भाई के साथ बेड पर सो रही थी. वहीं, बच्ची को सोता देख मौसा उसके पास जाकर सो गया और उससे रेप करने लगा. वहीं, पीड़िता के शरीर से खून निकलने लगा, जिसे देख आरोपी छिप गया. जब मासूम के माता-पिता उठी तो देखा कि नाबालिग बेटी खून से लथपथ है, जिसे अस्पताल लेकर गए. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर परिजनों से रिपोर्ट लेकर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और लोकेशन ट्रेस करके झाड़ियों से आरोपी मौस को पकड़ा.
इधर, चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया इलाके में एक ढाई साल की बच्ची रात के वक्त अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान विशेष समुदाय का एक युवक आया और मासूम को अपने साथ ले गया. घरवालों को जब बच्ची नहीं दिखी तो उन्होंने आसपास खोजा और परिजनों ने पड़ोसी के घर की तरफ देखा तो बच्ची उल्टी लेटी हुई थी. वहीं, आरोपी उसके साथ गलत हरकत करने ही वाला था लेकिन इसके पहले ही घरवालों ने उसे पकड़ लिया और फिर जमकर मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया.