Rajasthan Crime: जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने लालच और अपनी परेशानियों से मुक्ति के लिए ऐसे तांत्रिक के जाल में फंस गई कि उसने न केवल लाखो रुपये गंवा दिए.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने लालच और अपनी परेशानियों से मुक्ति के लिए ऐसे तांत्रिक के जाल में फंस गई कि उसने न केवल लाखो रुपये गंवा दिए, बल्कि उसकी मुंह बोली मासूम बेटी का अश्लील वीडियो भी तांत्रिक गैंग ने बना लिया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget: युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर, रोडवेज को दी जाएंगी 500 नई बसें
इस महिला और युवती की मुसीबतें यहीं नहीं थमी, बल्कि वह लगातार अपनी इस परेशानी से लड़ रही है, लेकिन कानून इस महिला का साथ नहीं दे रहा. दरअसल सीएचबी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला आर्थिक तंगी और पारिवारिक परेशानियों से झुंझ रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति उसके संपर्क में आया और उसे बताया कि एक विशेष पूजा का आयोजन करना है, जिसके लिए एक लड़की की जरूरत है.
लड़की पूजा में बैठेगी इस दौरान उसके परिवार वालों को तीन लाख रुपये थाली में रखने हैं. पूजा के बाद गुरुजी 10 लाख बनाकर लौटा देंगे. तांत्रिक ने पूजा के लिए यह शर्तें रखी. उसने यह भी बताया कि गुरुजी नागा बाबा संत हैं. विगत 10 वर्षों से उन्होंने भोजन नहीं किया और वे निराहार रहे हैं. इस पूजा में युवती को निर्वस्त्र बैठना पड़ेगा.
इसके अलावा पूजा में बैठने वाली लड़की को लेकर करीब एक दर्जन शर्तें उन्होंने बताई. जिसमें प्रमुख शर्त यह थी. जिसकी जानकारी युवती को देनी थी, जैसे नाम व मां का नाम, कुलदेवी, लंबाई, वजन, शरीर पर टैटू है या नहीं, जन्म तारीख व अन्य ऐसे सवाल जो संभवत हर कोई जवाब भी नहीं दे सकता है. इसके अलावा शरीर का कोई भी अंग भंग हुआ नहीं होना चाहिए तथा शरीर के विभिन्न अंगों के मेजरमेंट भी शर्तों के अनुसार होने चाहिए.
महिलाओं और पुरुषों के शरीर का नाप लेते भेजे वीडियो
इस मामले में आरोपी व अन्य लोगों ने इस परिवार को महिलाओं के नाम लेते वीडियो, उनके हाथों में उसके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब की तख्ती लिए फोटोज भेजे. इन वीडियो के जरिये वे यह समझाने का प्रयास कर रहे थे कि इस तरह नाप लेकर गुरुजी को भेजना है.
बेहोश करके नाप लिए शरीर के अंग
पीड़िता की माने तो तीन लोग पीड़िता की मुंह बोली मां के घर पहुंचे और पीड़ित युवती को बातों में उलझाया. इस दौरान प्रसाद के नाम पर उसे मिठाई खाने को दी और कुछ ही देर में पीड़िता अर्धमुर्च्छित अवस्था में पहुंच गई. पीड़िता ने बताया कि उन तीनों लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसके बाद उसके शरीर के विभिन्न अंगों का नाप लेने लग गए.
पीड़िता का कहना है कि वह सब कुछ महसूस कर रही थी, लेकिन उन्हें रोक नहीं पा रही थी. इस दौरान उन लोगों ने उसके निर्वस्त्र शरीर का नाप लेते हुए वीडियो बनाया. वह सब कुछ देख रही थी लेकिन उसको समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें कैसें रोके.
पीड़िता का कहना है कि इस घटना के दौरान उसकी मुंह बोली मां गाय दुहने के लिए घर के समीप स्थित बाड़े में गई हुई थी. थोड़ी देर बाद जब होश आया तो वे लोग जा चुके थे, लेकिन लोक लिहाज के डर से वह कुछ बोल नहीं पाई.
बदमाशों ने ऐंठ लिए तीन लाख रुपये
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने यह बात कई दिनों बाद बताई. पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि इस दौरान ठगों ने तीन लाख रुपये ले लिए. उसके पास इतने रुपये नहीं थे, तो उसने अपना गहना गिरवी रखकर ब्याज पर उधार लिया.
पुलिस के पास पहुंचे शिकायत लेकर तो भगा दिया.
पीड़िता व उसकी मुंह बोली मां ने आरोप लगाया है कि यह शिकायत लेकर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने पहुंचे, तो पुलिस ने शिकायत तो ली लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया. हालांकि ज़ी मीडिया इस पूरे मामले की पुष्टि नहीं करता है.