Jodhpur News: जोधपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज जोधपुर प्रवास पर रहे हैं. विशेष विमान से जयपुर से जोधपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
Trending Photos
Jodhpur News: जोधपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज जोधपुर प्रवास पर रहे हैं. विशेष विमान से जयपुर से जोधपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल व देहात दक्षिण के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कर उनको बजट के लिए बधाई दी.
इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने कहा कि युवा गरीब महिला किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है. पूरे देश का विकास होगा. इस बजट से निश्चित रूप से उन्होंने कहा की चुनाव नहीं है, प्रदेश में लेकिन प्रदेश के विकास का बजट पेश किया गया.
राजस्थान को बजट से बहुत लाभ होगा. खास तौर से मध्यम वर्ग को जब इनकम टैक्स में छूट दी गई है, तो करीब 40 लाख लोग इसके दायरे में लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने का भी प्रयास केंद्रीय बजट में किया गया है. जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना. लेकिन इस बजट का विश्लेषण करें तो सभी को लाभ मिलेगा राठौर को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक सवाल है इसका जवाब अभी नहीं बन सकता.